बीडीसी के प्रयास से बने नाले का विधायक पुत्र व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने किया लोकार्पण
बीडीसी के प्रयास से बने नाले का विधायक पुत्र व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने किया लोकार्पण
पूरनपुर,पीलीभीत। लगातार हुई बारिश के चलते जगह-जगह से जीर्ण शीर्ण नाले के चौक होने के कारण नाले के पड़ोस में स्थित कब्रिस्तान में गंदे पानी का जलभराव हो गया था। जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं काफी आहत हुई थी। इस मामले में क्षेत्र पंचायत सदस्य ने ब्लॉक प्रमुख से नाला निर्माण कराए जाने की मांग की थी। जिस पर ब्लॉक प्रमुख ने सभी लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कब्रिस्तान से सटे नाले का टेंडर पास करवा दिया। नाला बनकर तैयार हो चुका है, जिसका बीते दिन विधायक पुत्र व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने लोकार्पण किया। इसके उपरांत विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर क्षेत्र वासियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराया।
ग्राम पंचायत पूरनपुर देहात के मुजफ्फरनगर रोड पर स्थित पूर्वी कब्रिस्तान से सटा नाला जगह-जगह टूटा-फूटा हुआ था। जिससे सुचारू रूप से नगर सहित देहात के गंदे जल का प्रवाह नहीं हो पा रहा था। परिणामस्वरूप माह अक्टूबर में हुई लगातार बारिश के चलते नाला चोक हो गया। जिससे पड़ोस में स्थित कब्रिस्तान में गंदे पानी का भराव हो गया। जिसे देखकर मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावनाएं काफी आहत में हुईं। क्षेत्रवासियों ने इस समस्या को क्षेत्र पंचायत सदस्य शोएब अहमद खान उर्फ फूलबाबू के समक्ष रखा। श्री फूलबाबू ने तत्काल क्षेत्र पंचायत प्रमुख कमलेश्वरी दीक्षित को पूरे प्रकरण से अवगत कराया। क्षेत्र पंचायत प्रमुख ने इस संबंध में अपने प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित उर्फ राजू को निर्देशित किया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उक्त नाला निर्माण 15वें वित्त योजना के टाइड फंड से 105 मीटर टेंडर कर दिया था जोकि बनकर तैयार हो गया है। बीते दिन विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित उर्फ राजू ने उक्त नाला का लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्य रूप से क्षेत्र पंचायत सदस्य शोएब अहमद खान उर्फ फूलबाबू, हिंदी दैनिक आज समाचार पत्र के तहसील प्रभारी शादाब अली, अजमल खान उर्फ पिंकू आदि मौजूद रहे। तत्पश्चात विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित ने जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत हीरपुर, खाण्डेपुर, हमीरपुर, दौलतपुर, जोगराजपुर में जनता की समस्यायें सुनी एवं निस्तारण किये। इस अवसर पर उनके साथ विधान सभा आईटी संयोजक अचल मोहन पान्डेय, मंडल मंत्री गोकुल चौहान, बलवंत पासवान, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट शेलेन्द्र शर्मा व्यस्त