बाघ ने हमला कर पोल्ट्री फार्म की रखवाली कर रहे किसान को मार डाला, दहशत
- पहले भी क्षेत्र के कई लोगों की हो चुकी हैं मौते
कलीनगर/पीलीभीत। नए साल के पहले सप्ताह में पीलीभीत से दुख भरी खबर है। बाघ ने हमला कर फार्मर को मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी लगने के बाद क्षेत्र में दहशत फैली गई। किसान की मौत से परिजनों का रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
अटकोना में बाघिन पकड़े जाने के बाद लोग खुद को काफी सुरक्षित महसूस कर रहे थे लेकिन यह वहम उनका शुक्रवार को दूर हो गया। दरअसल कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव मथना जप्ती के मौजा पुरैनी दीप नगर निवासी स्वरुप सिंह उर्फ मट्टू का फार्म हाउस जंगल से सटा हुआ है। फार्म हाउस के पोल्ट्री फार्म है। शुक्रवार सुबह वह पोल्ट्री फार्म की रखवाली कर रहे थे। तभी जंगल से निकले बाघ में किसान पर हमला कर दिया। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना को लेकर क्षेत्र में खलबली मच गई जानकारी लगने के बाद माधोटांडा थाना प्रभारी अचल कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। जानकारी पर वन विभाग के अफसर और कर्मचारी भी घटना की ओर रवाना हो गए। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत देखी जा रही है। कुछ दिन पहले भी बाघ के हमले से पुरैनी दीप नगर और जमुनिया के तीन ग्रामीणों की मौत हो चुकी हैं। माधोटांडा थाना प्रभारी अचल कुमार ने बताया वन्य जीव के हमले से ग्रामीण की मौत हुई है।