Uncategorized

बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टांडा में हुए पत्थरबाजी को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

👉 निर्दोष को छोड़ पत्थरबाजों पर  कार्रवाई करें सरकार जयप्रकाश गुड्डू

अम्बेडकर नगर । बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले के टांडा क्षेत्र मामले को लेकर कहां की निर्दोष मुस्लिम नौजवानों एवं महिलाओं पर स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न निर्दोष व्यक्तियों पर कार्रवाई रोकने के संबंध में जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन बहुजन मुक्ति पार्टी के उप जिला अध्यक्ष जयप्रकाश गुड्डू ने बताया कि बीते दिन हुए घटना टांडा  की बात की जाए तो वहां पर निर्दोष महिलाओं और बच्चों को परेशान किया जा रहा है। जो पत्थरबाजी जैसी घटना को अंजाम देने में शामिल नहीं  थे आखिर उनको क्यों प्रशासन परेशान कर रही प्रशासन जबकि इन्हें जो दोस्ती व्यक्ति हैं ।

उन्हीं पर कार्रवाई करने का हक बनता है उन्होंने यह भी बताया कि बीते दिनों में भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के संदर्भ में किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी के विरुद्ध में बीते  शुक्रवार को दोपहर बाद कुछ मुस्लिम नौजवान जिसमें अधिकतर नाबालिग थे शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे जिसमें कुछ असामाजिक तत्वों ने शहर का माहौल खराब करने के लिए

 पुलिस पर  ही पथराव कर दिया और जवाब में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया भीड़  तितर-बितर होती दिखाई दी जबकि जिन सामाजिक तत्वों ने शहर का आपसी सौदाई खराब करने की कोशिश किया है । और पुलिस पर पथराव किया उस संबंध में भी बहुजन मुक्ति पार्टी उसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है परंतु स्थानीय पुलिस द्वारा अभी भी टांडा शहर में मुस्लिम बस्तियों में रात्रि में दबिश देकर निर्दोष मुस्लिम नौजवान एवं महिलाओं का उत्पीड़न कर रही है । जो कि यह बहुत ही चिंता का विषय है.

इससे टांडा शहर के मुस्लिमों में डर का माहौल बना हुआ है बस इन्हीं मुद्दों को लेकर बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी से  मुलाकात करके यह मांग की है कि निर्दोष को ना सताया जाए जो दोषी हैं उन्हीं को कार्यवाही कर जेल भेजने का काम  इसी संबंध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन मौके  पर मौजूद रहे  मौजूद रहे बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मान तिलक नागवंशी   जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुड्डू विकास सक्सेना जावेद अहमद आर.सी. गौतम सिद्दीक अहमद इदरीश सोनू कुमार मोहम्मद फैसल जयप्रकाश एवं इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!