Uncategorized

पेट्रोल पंप संचालक से लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, फुरकान गिरफ्तार

पेट्रोल पंप संचालक से लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, फुरकान गिरफ्तार

अमरिया, पीलीभीत। अमरिया पेट्रोल पंप संचालक से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में एक अभियुक्त फुरकान पुत्र वसीम शम्सी निवासी मोहल्ला पंजाबीयान थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत हाल निवासी सितारगंज उत्तराखंड को थाना क्षेत्र के गांव मुडलिया गौसू रंधावा होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से 71100 रूपए बरामद किए गए हैं जबकि उसका दूसरा साथी साजेव निवासी चाठौं पिपलिया थाना बहेड़ी बरेली को पुलिस तलाश में जुटी है। 10 जून शनिवार को सायं सात बजे के लगभग अमरिया कस्बे से सटे अजीत फिलिंग स्टेशन के संचालक कश्मीर सिंह पेट्रोल डीजल के दिनभर की बिक्री के रूपए 2 लाख 91000 रूपए बैग में रख कर अपने घर लाहौर गंज जा रहे थे। पेट्रोल पंप से दो सौ मीटर दूर हाइवे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने पेट्रोल पंप संचालक को रोक लिया रूपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे। पेट्रोल पंप संचालक से हुई लूट की घटना से हड़कंप मच गया गया था बदमाशों को दबोचने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कर दी थी लेकिन बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर सीओ सदर प्रतीक दहिया के निर्देशन में एस ओ जी, सर्विलांस, थाना अमरिया, थाना न्यूरिया, थाना जहानाबाद सहित छह टीमें गठित की गई थी पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी थी। शनिवार को पुलिस को सफलता मिली लूट की घटना में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। सीटों प्रतीक दहिया ने बताया लूट की घटना में गिरफ्तार किया गया आरोपी फुरकान शामिल अपराधी है पीलीभीत के अलावा आगरा उत्तराखंड में 16 मुकदमों में वांछित है। कोतवाली कांशीराम कालोनी एवं सितारगंज में रहने के इसके ठिकाने हैं। आरोपित के पास एक ट्रक है जिसे घटना के समय इसका इस्तेमाल करता है।

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!