पत्नी के नाम था 22 लाख का लाइफ इंश्योरेंस, पति ने पेट में बच्चे के साथ खींची ‘मौत की सेल्फी’
एक पत्नी के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा जरुरी और भरोसेमंद कोई होता है तो वो है पति. पति के भरोसे महिला सारी दुनिया से लड़ जाती है. लेकिन क्या हो अगर पति ही पैसों के लालच में वहसि हत्यारा बन जाए तो? 2018 में ऐसे ही एक वहशी पति ने अपनी पत्नी को पहाड़ी से धकेल (Husband Pushed Wife From Cliff) उसकी जान ले ली थी.
सबसे दुःख की बात ये थी कि उसकी पत्नी सात महीने की प्रेग्ननेंट थी. अपनी प्रेग्नेंट वाइफ को ही शख्स ने सेल्फी खींचने के बाद पहाड़ी से धकेल दिया था. इसकी असलियत सामने आने के बाद अब कोर्ट ने शख्स को जेल भेज दिया है.
घटना 2018 की है, जब एक पहाड़ी से प्रेग्नेंट महिला नीचे गिर गई थी. वो अपने पति के साथ वहां घूमने आई थी. लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि पति उसे घुमाने नहीं बल्कि मौत के मुंह में धकेलने के लिए लाया है. शख्स की पहचान 40 साल के हकन एसल के तौर पर हुई.
हकन की वाइफ 32 साल की सेमरा एसल की मौत पहाड़ी से गिरने से हो गई थी. घटना के वक्त उसके पेट में 7 महीने का बच्चा था. हादसे में दोनों की मौत हो गई. पुलिस के सामने पति ने बयान दिया कि उसकी वाइफ पहाड़ी के किनारे सेल्फी ले रही थी. तभी उसका पैर फिसल गया और उसकी मौत हो गई. लेकिन पुलिस के हाथ दोनों की आखिरी सेल्फी लग गई जिसने मर्डर का भेद खोल दिया.
पुलिस को हकन पर शक उसके वीडियो से हुआ. हकन उसमें अजीब सा बर्ताव कर रहा था. वो हर तस्वीर या वीडियो में अपनी किनारे रखने की कोशिश कर रहा था. इसे देखकर ही पुलिस को शक हुआ.
ये शक यकीन में तब बदला जब हकन ने अपनी पत्नी के नाम से करवाए गए 22 लाख के लाइफ इंश्योरेंस को मौत के तुरंत बाद कैश करवा लिया. शख्स ने इन्हीं पैसों के लिए अपनी पत्नी को साउथ तुर्की के बटरफ्लाई घाटी से धकेल दिया. मौत से चंद सेकंड्स पहले ही शख्स ने पति के साथ सेल्फी ली थी.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि ये प्लान किया गया मर्डर था. शख्स ने तीन घंटे तक अपनी पत्नी को पहाड़ी पर रखा. वो इस फिराक में था कि कब सब कोई वहां से जाए और वो अपने मंसूबों को अंजाम दे पाए. जैसे ही उसे घाटी खाली मिली उसने अपनी पत्नी को धकेल दिया. सुनवाई के बाद अब हकन को 30 साल की जेल हो गई है. इस फैसले से महिला के घरवालों को न्याय मिलने की संतुष्टि है.