Uncategorized

धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा भगवान की जयंती, पीलीभीत में विश्वकर्मा चौक बनाने की मांग

धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा भगवान की जयंती, पीलीभीत में विश्वकर्मा चौक बनाने की मांग

पीलीभीतजनपद में 17 सितंबर को सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती को बड़े हर्षोल्लाह और धूमधाम के साथ विधि-विधान सहित पूजन अर्चन कर मनाया गया।
पूरनपुर में विश्वकर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतराम विश्वकर्मा की अध्यक्षता में भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती के उपलक्ष्य में हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम हवन पूजन में मौजूद लोगों ने सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर भगवान विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर विश्वकर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतराम विश्वकर्मा ने विश्वकर्मा समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी ने सुई से लेकर जहाज तक का निर्माण किया है।भगवान विश्वकर्मा को वास्तुकला में संसार का पहला इंजीनियर माना जाता है।उन्होंने ही देवताओं के घर, नगर अस्त्र-शास्त्र आदि का निर्माण किया था। वे महान शिल्पकार थे।प्राचीन समय में इंद्रपुरी ,लंकापुरी,यमपुरी, वरुणपुरी,कुबेरपुरी, पांडव पुरी,सुदामा पुरी,द्वारका, शिवमण्लपुरी,हस्तिनापुर जैसे नगरों का निर्माण विश्वकर्मा जी ने ही किया था।हमारे पीलीभीत जिले में विश्वकर्मा समाज के लोगों की संख्या काफी मात्रा में निवास करती है। सरकार ने आज तक भगवान विश्वकर्मा जी के नाम पर चौक का निर्माण नहीं किया है।हम सरकार से मांग करते हैं कि पीलीभीत जनपद में भगवान विश्वकर्मा जी के नाम पर एक चौक का निर्माण किया जाना चाहिए। इस मौके पर ओम शर्मा एड.,शिव शर्मा एड,श्रीपाल शर्मा एड, विश्वकर्मा महासंघ कें जिलाध्यक्ष संतोष बिरला,हेमराज शर्मा एड,राकेश शर्मा , राम बहादुर विश्वकर्मा, रामस्वरूप विश्वकर्मा, डॉक्टर जयदेव विश्वकर्मा,मास्टर राधेश्याम विश्वकर्मा, प्रधान रामनिवास विश्वकर्मा ,लालाराम शर्मा, पूर्व प्रधान श्रीपाल विश्वकर्मा, पूर्व प्रधान सतीश विश्वकर्मा ,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!