धनाराघाट पुल पर आवागमन शुरु होने से राहगीरों में खुशी, लंबी दूरी से मिलेगी निजात छोटी गाड़ियों का शुरू हुआ आवागमन
धनाराघाट पुल पर आवागमन शुरु होने से राहगीरों में खुशी, लंबी दूरी से मिलेगी निजात
छोटी गाड़ियों का शुरू हुआ आवागमन
पीलीभीत।शारदा नदी के चलते दर्जनों गांव के ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।अब शुक्रवार को इन गांवों के ग्रामीणों को इस परेशानी से मुक्ति मिल सकेगी।ट्रांस शारदा क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग अब पेंटून पुल के जरिए सीधे जिला मुख्यालय तहसील मुख्यालय से जुड़ सकेंगे। बरसात के दिनों में सुरक्षा की दृष्टि से तीन महीने के लिए बने हुए पैटून पूल को हटा दिया जाता है। इस बार पेैंटूल पुल विभाग की लचर व्यवस्था के कारण 3 माह देरी बना है।हर साल 15 जून को पुल हटा दिया जाता है और 15 अक्टूबर को कुल से आवागमन शुरू करने का शासन से आदेश है।लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण पुल बार बर्ष दो से तीन माह देरी से ही बनाया जाता है। इससे ट्रांस शारदा क्षेत्र की आबादी को जिला मुख्यालय व तहसील मुख्यालय आने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है।या फिर 130 किलोमीटर का सफर कर पलिया मैलानी खुटार होकर तहसील मुख्यालय पहुंचना पड़ता है।पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के ट्रांस शारदा के दर्जनों गांवों के ग्रामीण शारदा पर आवागमन का कोई साधन न होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।धनाराघाट पर बने पैंटून पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।शुक्रवार सुबह पैंटून पुल से पैदल यात्रियों और बाइक चालकों के लिए खोल दिया जायेगा।इस पुल को 15 जनवरी तक चार पहिया वाहन चालकों के लिए चालू कर दिया जाएगा।फिलहाल यहां पैदल यात्रियों और ग्रामीणों ने आवागमन शुरू कर दिया है।इस पुल के बनने से तहसील व जिले मुख्यालय जाने बाले लोगो के साथ ही बाजार करने और व्यापार करने आने वालों को विशेष लाभ मिलेगा।पैंटून पुल चालू हो जाने से न केवल क्षेत्रवासियों बल्कि माघ मेले में पौष पूर्णिमा से कल्पवास करने वाले श्रद्घालुओं में भी खुशी है। पैंटून पुल निर्मित करने वाले ठेकेदार सरताज ने विभाग के अधिकारियों साथ पुल पर हवन-पूजन कर उसे यातायात के लिए खोल दिया।
रिपोर्ट मीनू बरकाती