टीटीएस संस्था ने स्वास्थ्य सेवा कैंप का हुआ आयोजन
टीटीएस संस्था ने स्वास्थ्य सेवा कैंप का हुआ आयोजन
पूरनपुर,पीलीभीत।ऑल इंडिया तहरीक ए तहफ्फुजे सुन्नियत टीटीएस संस्था की तरफ से एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य सेवा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बरेली से आए डॉक्टरों द्वारा मोतियाबिंद व गुर्दे की पथरी हाइड्रोसील पित्त की पथरी, हर्निया,बच्चेदानी की गांठ, डायबिटीज,लीवर मिर्गी,टीवी,डेंगू मलेरिया,निमोनिया,पीलिया हेपिटाइटिस,शरीर में सूजन, पेशाब में जलन,दमा,दाद,खाज खुजली एलर्जी.गुप्त रोगों की दवाई जांच के बाद निशुल्क दी गई।इसके साथ ही ऑपरेशन वाले मरीजों का बरेली में ऑपरेशन निशुल्क कराने के लिए ले जाया गया। कैंप में 270 लोगों की जांच कर निशुल्क दवाई दी गई।जिसमें कुछ लोगों को आंख के ऑपरेशन पित्त के ऑपरेशन के लिए बरेली अस्पताल में ले जाया गया।कैंप में भारी संख्या में लोगो ने पहुंचकर फायदा उठाया। इस मौके पर माजिद रजा,नदीम रजा,मीनू बरकाती,जैंद बरकाती,
रागिव खां,नाजिम खां,सब्बू,
जाकिर हुसैन, इमरान आदि लोग रहे।
रिपोर्ट मीनू बरकाती