टांडा : बारिश न होने से मचा हाहाकार, गर्मी से लोग बुरी तरह परेशान
टांडा(अम्बेडकरनगर). बारिश न होने से हाहाकार मचा हुआ गर्मी से लोग बुरी तरह परेशान हैं इस साल मार्च महीने के आखिरी सप्ताह से ही गर्मी पड़ना शुरू हो गयी मई-जून में इतनी गर्मी पड़ी कि लोग बेहाल हो गए वहीं अब धान की रोपाई का सीजन शुरू हो गया है पानी ना बरसने से लोगों के धान की फसलों की रोपाई नहीं हो पा रही है ऐसे में किसान बुरी तरह परेशान हैं वहीं रजवाहो ,माइनरो और कुलाबा का भी बुरा हाल हैं यहां भी पानी नहीं आ रही हैं.
नहरों में मिट्टी, बालू और घास फूस उगाई हैं पानी ना होने से किसान हैरान और परेशान हैं वहीं मानसूनी बारिश भी अभी तक नहीं हुई इसे लेकर चिंतित है भीषण गर्मी में ताल तलैया पोखरे सभी सूख गए लोग अब बारिश की प्रतीक्षा कर रहे हैं मानसूनी बारिश यदि होती है तभी राहत मिल सकता है बारिश ना होने से किसानों के धान की फसलों की रोपाई नहीं हो पा रही है किसानों का कहना है कि यदि यही हाल रहा तो उनकी यह फसल पिछड़ जाएगी जिससे आने वाले समय में और दिक्कत होगी जो संसाधन पानी के लिए उपलब्ध है उनका वाटर लेवल भी नीचे चला गया है ऐसे में किसान परेशान है।