जिलाधिकारी के आदेशानुसार: ईओ सुरभि मिश्रा एवं नगर अध्यक्ष के निर्देशन में चल रहा संचारी रोग नियंत्रण अभियान.
-
बरसात के मद्देनजर जल जनित बीमारियों के रोकथाम हेतु, बृजमनगंज में प्रमुख नालों एवं नालियों की हुई सफाई.
-
नगर पंचायत के कर्मचारियों ने बैनर लगाकर, नगर के लोगों को संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/बृजमनगंज.
आपको बताते चलें कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी महराजगंज सत्येंद्र कुमार एवं अपर जिलाधिकारी डॉ.पंकज कुमार वर्मा के नेतृत्व में महराजगंज जनपद के निकायों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है. जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आने वाले बरसात के मद्देनजर एवं संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अपने अपने निकायों में प्रमुख नाले नालियों की सफाई एवं दवा का छिड़काव तथा सड़कों पर होने वाले गड्ढे को राबिस गिरा कर या ईट के टुकडे़ गिरा कर सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए.
जिससे कि लोगों को बरसात में आने जाने की समस्या का सामना न करना पडे़ . जिलाधिकारी के आदेशानुसार अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा एवं नगर अध्यक्ष के दिशा निर्देशन में नगर पंचायत में पिछले 1 जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत मंगलवार को नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 भगत सिंह नगर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत नालियों की सफाई चूना व दवा का छिड़काव किया गया.
ईओ सुरभि मिश्रा व चेयरमैन के निर्देशन में नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा आने वाले बरसात के मद्देनजर सड़क के किनारे प्रमुख नालों की सफाई की गई जिससे कि बरसात में नगर के लोगों को जलजमाव की समस्या से छुटकारा मिल सके एवं जल जनित बीमारियां ना पनपने पाये जिसके लिए एन्टी लार्वा दवा का छिड़काव किया गया.
इस अभियान के तहत नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान का बैनर लगाकर नगर के लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया गया एवं उन्हें संचारी रोगों से बचने के उपाय भी बताए गए. संचारी अभियान के तहत नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा नगर वासियों से यह अपील की गई की नालियों में कूड़ा कचरा ना फेकें एवं अपने घर के पास गंदगी या कचरा ना इकट्ठा होने दें एवं खुले में शौच को ना जाए, तथा मच्छरदानी का प्रयोग करें.
इस मौके पर नगर पंचायत के सत्यप्रकाश, सौदागर, नरेंद्र, सुनील, गौरव, मोहम्मद इरफान, हरिकेश सहित अनेकों सफाई मित्र एवं नगर पंचायत के कर्मचारी गण उपस्थित रहें.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.