जन कल्याण सुरक्षा संघ ने वनविभाग के साथ बंजर भूमि पर किया पौधारोपण
जन कल्याण सुरक्षा संघ ने वनविभाग के साथ बंजर भूमि पर किया पौधारोपण
कलीनगर,पीलीभीत।तहसील कलीनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत मथना जप्ती के मौजा ओड़ाझार शिवमंदिर के निकट बंजर भूमि बंजरिया में रविवार को जन कल्याण सुरक्षा संघ(जेकेएसएस) सामाजिक संस्था ने सरकार के वृक्षारोपण महाअभियान 2023 पैंतीस करोड़ पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत एवं पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ के तहत वृहद पौधारोपण अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के लाभकारी वृक्षों के पौधों का रोपण किया है।और उनको जल देकर जीवनदान देने का संकल्प लिया साथ ही साथ लगाए गए पौधों की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। वृक्षों से होने बाले लाभ के बिषय में विस्तार से चर्चा की एवं उनकी देखरेख के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमपाल सिंह ने कहा कि आज हमारा वातावरण अत्यधिक मात्रा में प्रदूषित हो चुका है जिसको संरक्षित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में विभिन्न प्रकार के वृक्षों को लगाना पड़ेगा तथा उसको संरक्षित करना पड़ेगा।बड़ी मात्रा में वृक्षों का कटान हो रहा है जिससे हमारा वातावरण प्रदूषित होता जा रहा है।अंत मे कहा कि पेड़ लगाना कठिन नही है परन्तु उनको जीवन दान देना कठिन है।जन कल्याण सुरक्षा संघ के द्वारा लगाए गए पेड़ो को ज्यादा से ज्यादा जीवन दान देने का प्रयास किया जाता है।प्रदेश की महत्वकांक्षी योजना के तहत पूरे प्रदेश में वित्तीय वर्ष में 35 करोड़ पौधे रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेना चाहिए एवं जन सहभागिता के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाना चाहिए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामस्नेही वर्मा जिला संरक्षक जन कल्याण सुरक्षा संघ, राजेश कुमार मौर्य जिला कार्यकारिणी सदस्य,रामचन्द्र लाल पासवान ग्राम प्रधान जमुनियां खास,प्रदीप कुमार वन दरोगा महोव,राधेश्याम अजयवीर वन रक्षक चौकी जमुनियां, विद्याराम पासवान अध्यक्ष साधन सहकारी समिति,माखन लाल राजपूत ग्राम पंचायत सदस्य जमुनियां,बाबा ईश्वरी प्रसाद पासवान,बाबा रामलाल पासवान, भक्ति यादव,सूरजपाल जोशी, विकास यादव,सलमान,हरिशंकर यादव, धनश्याम पाल,मानसिह यादव,श्रीराम वर्मा,प्रमोद कश्यप, देव कुमार पासवान,आयुष यादव सहित आदि कार्यकर्ता
मौजूद रहें।