चीनीमिल में चल रहे धरने पर पहुंचे जीएम और सीसीओ ने गन्ना किसानों से की वार्ता
चीनीमिल में चल रहे धरने पर पहुंचे जीएम और सीसीओ ने गन्ना किसानों से की वार्ता
पूरनपुर,पीलीभीत। गन्ना मूल घोषित किए जाने, मय ब्याज गन्ना भुगतान सहित किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर चीनी मिल ने दिया जा रहा धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर चीनी मिल प्रबंधक व सीसीओ ने कर्मचारियों के साथ पहुंचकर किसानों से वार्ता की। यहां कई मांगों को लेकर चीनी मिल जीएम को एक मांग पत्र सौंपा गया है।
सोमवार को दि किसान सहकारी चीनी मिल परिसर में तीसरे दिन भी राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरना स्थल पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए हाजी रियाजत नूर खान ने कहा है कि पूरनपुर चीनी मिल के क्षेत्र में किसानों को सामान्य पर्ची न मिलने की बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसमें किसानों को अपने खेत खाली करने में देरी हो रही है। जिसके जिम्मेदार गन्ना सोसाइटी के कामदार एवं सर्वे करने वाले टीम के पर्यवेक्षक है जो कि गलत सर्वे कर दिया गया। सामान्य का अर्ली में कर दिया गया। जिसको तत्काल सही किया जाए। जो गन्ने की वैरायटी है उसी प्रजाति गन्ने की किसान को पर्ची दी जाए। जिसमें छोटे किसानों को गन्ना डालने में आसानी हो सके। क्षेत्र के किसानों को पर्ची ना मिलने की वजह से गन्ना बेचने में बाधा उत्पन्न हो रही है। या तो सामान्य गन्ने की खरीद की व्यवस्था करें या फिर सर्वे दोबारा कराकर सामान्य गन्ने की पर्ची पर खरीद शुरू करें। इसके अलावा गन्ना गन्ना मूल्य निर्धारण सहित में ब्याज के भुगतान कराए जाने की मांग को लेकर धरना जारी है। बीते दिन धरना स्थल पर तीसरे दिन शाम को किसानों हालचाल जानने चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक रमाकांत वर्मा एवं सीसीओ चतुर्वेदी सहित अधिकारी कर्मचारीगणों के साथ पहुंचे। धरना स्थल पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने किसानों से संबंधित समस्याओं का मांग पत्र जीएम चीनी मिल को सौंपा। इस दौरान धरने पर संगठन के कार्यकर्ता एवं किसान व टीटीएस सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं
ने भी समर्थन दिया। यहां गुरप्रीत सिंह, हाजी रियाजतनूर खान, गुरप्रीत सिंह गोपी, कुलवंत सिंह, सतनाम सिंह, हरदीप सिंह, फौजी साहब, गुरविंदर सिंह, राम अवतार, ओंकार सिंह, टीटीएस ग्रुप के दिलशाद खान, सोहेल खान, इशरत नूर खान छोटे, सलमान खान, मोहम्मद मियां, जहीरुल हसन खान सहित दर्जनों किसानों ने हिस्सा लिया।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त