खबर का असर: खबर प्रकाशित होने के बाद महिला को एजेंसी से मिला सिलेंडर
खबर का असर: खबर प्रकाशित होने के बाद महिला को एजेंसी से मिला सिलेंडर
तीन साल से गैस सिलेंडर कनेक्शन लेने को महिला एजेंसी के काट रही थी चक्कर
गोरा, पीलीभीत। कनेक्शन के लिए गैस एजेंसी के चक्कर लगाते लगाते परेशान ग्रामीण ने जिला अधिकारी को ऑनलाइन शिकायत की थी। हिंदी दैनिक हिंद मोर्चा में खबर प्रकाशित होने से अधिकारियों में सनसनी फैल गई। खबर देखते ही गैस एजेंसी संचालक ने ग्रामीण को बुलाकर गैस सिलेंडर कनेक्शन दे दिया। पात्र ग्रामीण 3 साल पूर्व गैस कनेक्शन आवेदन करने के बावजूद भी ध्यान नहीं दिया गया था। थाना सेहरामऊ उत्तरी के क्षेत्र गांव धनेगा के निवासी बबलू ने आरोप लगाया था। जोगराजपुर इंडियन पेट्रोलियम गैस एजेंसी अपना कनेक्शन करवाया था। कई दिन बीत जाने के बावजूद भी उसको गैस सिलेंडर नहीं दिया गया था। गैस लेने जाने पर एजेंसी पर बैठे कर्मचारी टाल मटोल करते थे। जब इसको हिंदी दैनिक हिंद मोर्चा में खबर को प्रकाशित किया। तो गैस एजेंसी के अधिकारियों खलबली मच गई। गैस सिलेंडर मिलने से बब्लू के चेहरे पर खुशी की रौनक देखी गई। बताया की गैस सिलेंडर मिलने से घरवाले बहुत खुश हुए हैं। उज्जवला कनेक्शन प्रधानमंत्री की ओर से गरीबों को फ्री में दिया जाते है।
रिपोर्ट एह तसामूलहक खा