केसरपुर कला में खेत से मिट्टी खनन कर बना दिया तालाब
केसरपुर कला में खेत से मिट्टी खनन कर बना दिया तालाब
पीड़ित ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार
गोरा, पीलीभीत। आपको बता दें अक्सर खनन की चर्चाओं में रहने वाला थाना सेहरामऊ उत्तरी ने फिर खनन माफियाओं से मिलकर अवैध खनन का कारोबार शुरू करवा दिया। विरोध करने पर उन्हें धमकी दी। मामले की शिकायत डीएम व एसपी से की गई है। सेहरामऊ उत्तरी के ग्राम पंचायत केसरपुर कलां में वाशिद खाँ की पिता की जमीन है। जिसको वह स्वयं ना करके ठेके पर उठाते हैं लेकिन ठेके की जमीन लेने वाले व्यक्ति ने भट्टा मालिक से मोटी रकम लेकर खेत से मिट्टी निकलवा दी। जब इस पूरे मामले की भनक खेत स्वामी को पता पड़ी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जब इस पूरे मामले में खेत स्वामी ने आरोपी से बात करनी चाहिए तो वह लोग खेत स्वामी के साथ गाली गलौज करने लगे। खेत स्वामी ने इस पूरे मामले में सेहरामऊ उतरी थाने में प्रार्थना पत्र देकर आप बीती सुनाई व न्याय की गुहार लगाई लेकिन सेहरामऊ उत्तरी पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए ऐसे ही रफे दफे कर दिया पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा व जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट एह तसामुलहक खा