Uncategorized

एआरटीओ ने चेकिंग अभियान चलाकर 18 वाहनों के किए चालान

एआरटीओ ने चेकिंग अभियान चलाकर 18 वाहनों के किए चालान

15 फरवरी तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगने पर होगी कार्रवाई

पीलीभीत। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा बीसलपुर मार्ग पर बड़े वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें अलग-अलग अभियोग में कुल 18 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई | चेकिंग के दौरान 4 माल वाहन ओवरलोड माल ले जाते हुए पकड़े गए, इसी प्रकार 5 वाहनों में ओवरहाइट माल लदा हुआ था | इनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई, साथ ही 9 ऐसे वाहन जिनका रोड टैक्स जमा नहीं था किंतु संचालित होते पाए गए, उनके विरुद्ध भी चालान की कार्रवाई की गई l यातायात नियमों के उल्लंघन एवं सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने पर इन 18 वाहनों के विरूद्ध की गई प्रवर्तन कार्यवाही द्वारा डेढ़ लाख रुपया प्रशमन शुल्क वसूला गया l एआरटीओ द्वारा अवगत कराया गया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में 15 फरवरी के पश्चात हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाने वाले वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा अतः सभी वाहन स्वामियों एवं चालकों से अनुरोध है कि भी अपने वाहनों में 15 फरवरी तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अवश्य लगवा लें l

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!