उपडाकघर देवरिया बाजार से रजिस्ट्री लिपिक गायब
-
उपडाकघर देवरिया बाजार से रजिस्ट्री लिपिक गायब।
-
रजिस्ट्री के लिए परेशान होते रहे लोग
अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र देवरिया बाजार में स्थित उपडाकघर आए दिन किसी न किसी कारणों से सुर्खियों में रहता है कर्मचारियों के मनमानी से जनता त्रस्त है ज्ञातव्य हो कि उपडाकघर में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को ही उपडाकघर रजिस्ट्री लिपिक की कुर्सी 12 बजे तक खाली मिली और दुरदराज से आयी जनता रजिस्ट्री करने के लिए परेशान होकर जहांगीरगंज की तरफ जाती दिखी बीते कई वर्षों से उपडाकघर अपने कृत्यों से स्वयं दुर्दशा का शिकार बनकर रह गया है सरकार से प्रदत्त सेवाओं के उचित सुविधा न होने और जिम्मेदारीयों के प्रति घोर लापरवाही से आम लोगों ने वहां से मुंह मोड़ लिया है सरकार और विभाग जहां आमजन के लिए तमाम सहुलियत और सुविधा की घोषणा करती है वहीं उसकी उलट देवरिया उपडाकघर उसकी मंशा पर पानी फेर रहा है अक्सर एक या दो कर्मचारियों के भरोसे डाकघर चलाया जा रहा है।