आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायतों का किया जा रहा फर्जी निस्तारण ब्लॉक में फर्जी आख्या लगाकर शिकायतों का किया जा रहा निस्तारण
आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायतों का किया जा रहा फर्जी निस्तारण
ब्लॉक में फर्जी आख्या लगाकर शिकायतों का किया जा रहा निस्तारण
अधिकांश गांवों में आवास योजना में अपात्रों को लाभ देने का चल रहा खेल
पीलीभीत। आवास योजना में लगातार गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही है। गांव में पंचायत स्तर पर आवेदनों में कांटछांट करने, रुपयों की मांग करने की शिकायत जिला प्रशासन, जिला पंचायत तक भी पहुंच चुकी है, लेकिन अब तक किसी पर भी कार्रवाई नहीं हुई है। इधर अधिकारी शिकायत मिलने पर जांच कराने की बात कह रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आरोप है कि ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायत का जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा फर्जी आख्या लगाकर निस्तारण किया जा रहा है। ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी के चलते गांव में बिना जांच किए ही शिकायत में आख्या लगा दी जाती है। और शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा शिकायतें हैं। पात्रता सूची में गड़बड़ी हो रही है। ग्रामीणों द्वारा इस तरह की शिकायतें की जा रही है। तो वहीं कुछ जगह आवास योजना के नाम पर अवैध वसूली का खेल किया जा रहा है।
विकास खंण्ड पूरनपुर की अधिकांश ग्राम पंचायतों में इन दिनों प्रधानमंत्री आवासों को लेकर गांव गांव अबैध बसूली का खेल कानों कान फुसुर फुसुर का जारी है। जिसके चलते ग्रामीणों से लेनदेन करके पात्र अपात्र किया जा रहा है। वहीं जरुरतमंद ग्रामीणों का हनन और शोषण किया जा रहा है। शायद ही कोई जानता हो इस खेल में विकास खंण्ड के उच्चाधिकारियों को इसकी भनक नहीं है। वहीं गांव गांव सरकारी आवास पाने की होड़ मची हुई है। तो वही ग्राम प्रधान अपने चहेते हुए लोगों को आवास योजना का लाभ देने में लगे हुए हैं। हाल ही में सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत दौलतपुर निवासी कई ग्रामीणों ने आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई है। जिसमें ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में अपात्रों को आवास योजना का लाभ देने की जुगत में ग्राम प्रधान और सचिव लगे हुए है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और सचिव की मनमानी के चलते दर्ज कराई गई शिकायत का अधिकारियों द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। वही शिकायत के बाद भी अभी तक गांव में अधिकारियों की टीम जांच करने नहीं पहुँची। गांव में बिना जांच किए ही सचिव के द्वारा की गई शिकायतों में फर्जी आख्या लगाकर निस्तारण किया जा रहा है। जिसके चलते गांव में ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। वही गांव के ग्रामीण निष्पक्ष जांच कराकर पात्रों को आवास योजना का लाभ देने की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त