अमरिया में सरकारी डिग्री कालेज की दरकार
अमरिया में सरकारी डिग्री कालेज की दरकार
अमरिया,पीलीभीत। अमरिया क्षेत्र में छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए एक भी सरकारी महाविद्यालय नहीं है लगभग एक दर्जन के करीब इंटर कालेज हैं जिसमें एक राजकीय इंटर कालेज अमरिया में है बाकी सब निजी कालेज हैं जहां अधिकांश बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए क्षेत्र में एक भी सरकारी डिग्री कालेज नहीं है तीन निजी डिग्री कालेज है जो मनमानी बच्चों से स्कूल फीस लेते हैं। कमाई का जरिया बन गए हैं। बच्चे महंगी शिक्षा ग्रहण करने पर मजबूर हैं। ऐसे में गरीब व्यक्तियों के सामने बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने में दिक्कतें होती हैं। पैसों की व्यवस्था न होने से बच्चों की पढ़ाई छूट जाती है सैकड़ों गरीब परिवारों के बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाते हैं। सरकारी महाविद्यालय न होने से क्षेत्र वासियों के लिए एक गंभीर समस्या है। क्षेत्र से चुने जाने वाले जनप्रतिनिधि भी इस समस्या पर कोई गौर नहीं कर सके हैं। बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त