अमरिया ब्लाक कार्यालय पर बेरोजगारों को रोजगार देने को लगा कैंप
अमरिया ब्लाक कार्यालय पर बेरोजगारों को रोजगार देने को लगा कैंप
अमरिया, पीलीभीत। अमरिया ब्लाक कार्यालय पर शुक्रवार को एसआईएस इंडिया के तत्वावधान में बेरोज़गार लोगों को रोजगार देने हेतु शिविर का आयोजन किया गया।
रिक्रूटमेंट इंस्पेक्टर करूणाकर ने बताया एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे देश व विदेश में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की नियुक्ति की जायेगी। भर्ती प्रक्रिया में सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 21 से 37 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12 वीं पास होना जरूरी है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है। चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350 रू0 जमा करना होगा।
एसएसआई विभागीय अधिकारी के अनुसार पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग प्रदान की जायेगी। प्रत्येक चयनित एवं इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में तैनाती दी जायेगी। नौकरी के दौरान पीएफ ईएसआई, ग्रेच्युटी, इन्स्युरेन्स, पेंशन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी, सलाना वेतनवृद्धि, समय समय पदोन्नति एवं राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत वेतन का भुगतान किया जाता है।
एस0 आई0 एस0 सुरक्षा एजेंसी के द्वारा लगाये गए भर्ती कैम्प में अमरिया ब्लॉक में लगभग 45 लड़को ने प्रतिभाग किया जिसमे ट्रेनिज नूर आलम द्वारा 19 लड़को को चयनित किया गया। जिन्हें प्रशिक्षण हेतु लखनऊ ट्रेनिंग सेन्टर रिपोर्ट किया जायेगा जहापर उनका एक महीने का आवासीय प्रशिक्षण होगा।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त