Uncategorized

अब नई तकनीकि से बनेगी पी एम जी एस वाई की सड़के

दोस्तपुर( सुल्तानपुर). अब नई तकनीकि से बनेगी पी एम जी एस वाई की सड़के,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग होगी कार्यदायी संस्था, दोस्तपुर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता दीप चंद ने दो दिन के प्रशिक्षण से वापस आने पर बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कें अब नयी फुल डेप्य रिक्लेमेरान पद्धति से बनाई जायेगी,.

इस तकनीक में सड़क के वेश को सीमेंट एंव मिरल डालकर स्टेवलाइज किया जायेगा पहले सड़क की चौडाई 3मीटर 75सेंटी मीटर की बनाई जाती रही अब जिसे बढ़ाकर 5.50मीटर कर दिया गया, पहले से बनी सड़क में लगी गिट्टी का प्रयोग उसी में किया जायेगा, अवर अभियंताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण लखन ऊ, प्रयाग राज में हुआ, प्रशिक्षण से लोटे जेई ने गुरूवार ब्लाक परिसर दोस्तपुर में योजना की जानकारी दी.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!