Uncategorized
अपराधों पर रोकथाम और ग्रामीणों को जागरूक करने को पुलिस ने गांव में लगाई चौपाल
थाना क्षेत्र के गांव उदरहा के स्कूल में आयोजित हुई चौपाल
घुंघचाई,पीलीभीत। अपराधो पर रोकथाम को लेकर मॉडल थाना प्रभारी ने गांव में रात्रि प्रवास कर लोगों से जन संवाद किया।इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहन राशि देकर उत्साहित किया।उन्होने जन संवाद में लोगों की समस्याओं के वारे में जानकारी की।इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
घुंघचाई मॉडल थाना की शुरुआत होने के साथ ही कई नए काम भी समाज को सही दिशा लाने के लिए शुरू हुए।जिसकी शुरुआत मॉडल थाना के प्रथम प्रभारी राजेंद्र कुमार सिरोही ने शुरू की है।थाना क्षेत्र के उदरहा के ग्रामीणों के साथ गांव के प्राथमिक स्कूल में रात्रि चौपाल लगाई।प्रति घर से लोगों को बुलाया गया।थाना प्रभारी ने लोगों से संवाद कर इस कृत्य से दूर रहने के लिए विधिवत समझाया। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यह प्रथम प्रयास है। बाद में पुलिस सख्ती से पेस आएगी। उन्होंने कहा कि मदिरा सेवन से समाज में विकृतियां उत्पन्न होती हैं। और अपराध भी यहीं से जन्म लेते हैं। बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए गलत तरीके से किए गए धन उपार्जन उनके जीवन को संभाल नहीं सकते। बल्कि बच्चे खुद अवैध कच्ची शराब बिक्री किए जाने को गलत समझते हैं। उन्होंने इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।इस दौरान कई लोगों ने अपनी समस्याएं भी बताईं।जिनके निस्तारण को लेकर ग्राम प्रधान से वार्ता हुई और विभाग को भी पत्राचार कर उन्हें निपटाने के लिए कहा गया। थाना प्रभारी के इस प्रयास को लोगों ने काफी सराहा।नीति बनी की गांव में प्रतिदिन 5 सिपाही 2:00 से भ्रमण करेंगे।जिसको लोगों ने काफी सराहा। इस दौरान गांव में घूम घूम कर लोगों से समस्याएं जानी गई।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोहन स्वरूप पासवान, महेंद्र कुमार,एलके त्रिवेदी,मुकेश कुमार,सत्यपाल पासवान,महेश पासवान सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
——–
रिपोर्ट सीपी सक्सेना