Uncategorized

Video News : बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबंकी लगायी

  • बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबंकी लगायी

टाण्डा (अम्बेडकर नगर ) बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर सोमवार को नगर के परम पतित पावन सरयू नदी के तट पर भोर से ही श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबंकी लगायी । भगवान सूर्य को श्रद्धालुओं ने अर्द्ध्य दिया । पश्चात मन्दिरों मे जलाभिषेक व पूजन अर्चन किया । इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने सत्यनारायण भगवान की कथा सुनी तथा सरयू माता को कढाई चढाई।

नगर के प्रसिद्ध प्राचीन श्री झारखण्ड महादेव मन्दिर छज्जापुर मे श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और श्री हनुमान गढी मन्दिर मे पूजन अर्चन के साथ प्रसाद चढाया तथा दान किया ।इस अवसर पर स्नानार्थियों की भीड मुख्य रूप से हनुमान गंढी घाट ,गोडियाना घाट एंव महादेवा घाट पर रही । घाटों और मंदिरों पर बुद्ध पूर्णिमा पर धार्मिक अनुष्ठान हुए वैदिक मंत्रोचार के लिए भक्ति पूर्ण वातावरण में कार्यक्रम होगा इस दौरान घाटों पर मेले जैसा दृश्य था खिलौने की दुकान,मिठाई एवं पूजा सामग्री बेंचने वालों की दुकानें लगी रही.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!