UP Election: सपा कैंडिडेट हाजी रईस ने अपनी ही पार्टी की उड़ाईं धज्जियां, जानें क्यों हैरान रह गए लोग?
बदायूं. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के दौरान बदायूं सदर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी रईस (Haji Raees) का एक अजीबोगरीब बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल वह एक जनसभा को संबोधित करते हुए वोट मांग रहे थे.
इसी दौरान उन्होंने कहा, ‘अखिलेश यादव ने मुझसे कहा कि आपके पास सबकुछ है, लेकिन आप जनता के बीच जाओ और उनकी खिदमत करो. इसके बाद हाजी रईस ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने देश के साथ उत्तर प्रदेश और हमारे जिले को बर्बाद किया. इसके साथ सपा प्रत्याशी ने कहा कि सपा ने किसानों को भी बेहाल कर दिया है.
यही नहीं, इस दौरान हाजी रईस ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान 700 से ज्यादा किसानों में सुसाइड किया, लेकिन यह सुसाइड नहीं बल्कि एक तरह से सरकार द्वारा किया गया मर्डर था. वहीं, किसानों को देशद्रोही, आतंकवादी, खालिस्तानी और पाकिस्तानी तक कहा गया. इस सरकार से बदला लेना है.
लोग हैरान, लेकिन नेता नहीं रुके
वहीं, हाजी रईस का भाषण सुनकर सभा में मौजूद लोग हैरान नजर आए, लेकिन उन्होंने एक सांस में सबकुछ कह डाला. वहीं, अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि हाजी रईस इस चुनाव में सुर्खियों में हैं, क्योंकि कुछ दिन पहले उनके रोड शो में एक एंबुलेंस भी फंस गई थी.
इसके बाद एंबुलेंस कर्मियों ने डायल 112 पर कॉल कर शिकायत दर्ज की, जिसके बाद पीआरवी ने एंबुलेंस को भीड़ से बाहर निकलवाया था. सपा प्रत्याशी द्वारा यह रोड शो बिना परमिशन के निकाला जा रहा था. इसके बाद एक हजार लोगों पर मामला भी दर्ज हुआ था.
क्या भाजपा फिर दोहराएगी इतिहास?
14 फरवरी को अमरोहा, बरेली, बिजनौर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर में मतदान होना है. इस चरण के लिए सभी राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा ने इन 9 जिलों की 55 सीटों में से 38 सीटें जीती थी.
जबकि समाजवादी पार्टी के खाते में 15 सीटें और कांग्रेस को 2 सीटें ही मिली थी. बहुजन समाजवादी पार्टी इन जिलों में अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी. अब चुनौती भारतीय जनता पार्टी के सामने यह है कि इन सीटों पर अपनी जीत को कायम रखे और पुराने इतिहास को दोहराए. खास बात ये भी है कि इस बार असदुद्दीन ओवैसी के चुनाव के मैदान में बड़े पैमाने पर उतरने के बाद सियासी समीकरण बदले हैं.