UP : 20 Lakh घूस मांगने का वीडियो वायरल, एसपी कह रहे हैं- मिनिमम 20 लाख तो शाम तक भेजिए, देखें VIDEO
मेरठ के एसपी ग्रामीण अनिरुद्ध कुमार द्वारा 20 लाख रुपये की घूस मांगने का वीडियो रविवार को इंटनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। एसपी ग्रामीण वीडियो काल पर व्यापारी से बात कर रहे हैं। अनिरुद्ध कुमार व्यापारी से कहते हैं कि इतना लेट करके मत भेजिए।
पूछा- आज कितना भेज रहे हैं। व्यापारी कहता है कि आज हम 10 या 20 लाख भेजेंगे। इस व्यापारी कहता है कि भैया निकालते हुए विषय सस्पीसियस नहीं होगा क्या। 10 लाख रुपए जब अकाउंट से निकलता है तो दिक्कत होती है। अकाउंट पेइंग चेक से निकल रहा है।
कम से कम 20 लाख तो दीजिए
एसपी ग्रामीण कहते है कि मिनिमम 20 लाख रुपये शाम तक भेजिए। बाकी मैं बताता हूं। यह वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि अनिरुद्ध कुमार उस वक्त वाराणसी में एएसपी चैतगंज थे। तब सनबीम स्कूल के मालिक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस वीडियो के आधार पर अनिरुद्ध कुमार का ट्रांसफर एएसपी इंटेलिजेंस में हुआ। वीडियो की जांच में उन्हें क्लीन चिट मिली।
इसके बाद उनकी पोस्टिंग एएसपी फतेहपुर हुई। अभी वह एसपी ग्रामीण के पद पर तैनात हैं। अनिरुद्ध कुमार उत्तर प्रदेश कैडर के 2018 बैच के आईपीएस हैं। उनकी पत्नी भी भी यूपी में आईपीएस हैं। अनिरुद्ध कुमार से जब वायरल वीडियो बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, मैं कोई आफिशियल कमेंट नहीं कर सकता हूं। यह वसूली नहीं ट्रैप था। इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा है।