OMG: समाजवादी पार्टी की अजब कहानी, एक ही सीट से सपा के 2 उमीदवारों ने भर दिए पर्चे
बहराइच. उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर हर दिन कोई न कोई चौंकाने वाली खबर आती है. ऐसा ही एक मामला बहराइच में सामने आया है. यहां एक सीट पर समाजवादी पार्टी की ओर से दो प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल कर दिया. अब यह चर्चा का विषय बन गया है. लोगों में कुतूहल है कि अब क्या होगा? दोनों सपा का पर्चा मान्य रहेगा या एक का नामांकन पत्र खारिज किया जाएगा? यदि एक प्रत्याशी का पर्चा खारिज होगा तो वह कौन होगा?
यूपी में नेताओं के बीच चुनाव लड़ने की होड़ लगी हुई है. नेता टिकट हासिल करने के बाद अपना नामांकन करा रहे हैं. इसी होड़ में एक सीट पर एक ही पार्टी के 2 प्रत्याशियों ने नामांकन करा लिया? बहराइच की कैसरगंज विधानसभा सीट को लेकर कुछ ऐसा ही हुआ है.
यहां दो अलग-अलग प्रत्याशियों ने समाजवादी पार्टी की ओर से पर्चा दाखिल कर दिया है. दोनों ही प्रत्याशी समाजवादी पार्टी से बाकायदा A B फार्म लाकर नामांकन किया है. दोनों खुद को सपा समर्थित प्रत्याशी बता रहे हैं.
अजब-गजब खेल
कैसरगंज विधानसभा सीट से पहले मसूद आलम ने सपा की ओर से नामांकन कराया. उनके बाद कैसरगंज विधानसभा सीट से ही आनंद यादव ने भी पर्चा दाखिल कर दिया. बताया जाता है कि समाजवादी पार्टी की लिस्ट में पहले मसूद आलम को प्रत्याशी बनाया गया था. मसूद आलम पर गैर जनपद निवासी होने को लेकर विरोध शुरू हो गया था. विरोध को देखते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कैसरगंज विधानसभा सीट पर बिना आधिकारिक बयान के आनंद यादव को AB फार्म दे दिया. ऐसे में सपा समर्थकों में कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई है.
अभी तक फैसला नहीं
पार्टी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है कि दोनों में कौन लड़ेगा. इस बीच, मसूद आलम ने खुद को टिकट मिलने पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया है. उन्होंने बताया कि कैसरगंज में 20 साल में साइकिल नहीं जीत पाई है, इसलिए बड़े नेताओं ने उन्हें टिकट दिया है. दूसरे प्रत्याशी आनंद यादव ने दावा किया कि वे समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी हैं. उन्होंने भी सपा सुप्रीमो का धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि उनको पार्टी की तरफ से A B फॉर्म के साथ स्पेशल लेटर मिला है, जिसके बाद उन्होंने नामांकन किया है.