Uncategorized

National टीवी पर कभी बेबाक बोलता था न्यूज एंकर, तालिबानियों ने सड़क किनारे समोसा बेचने पर किया मजबूर

पिछले साल अचानक ही अफगानिस्तान (Afganistan) के हालात बदल गए. सरकार का तख्तापलट कर तालिबान राज की शुरुआत हो गई. इसके बाद जिसे मौका मिला उसने समय रहते देश छोड़ दिया. सालों पहले तालिबान ने अपने राज में जो आतंक मचाया था, उसे याद करते हुए लोगों को देश छोड़ने में ही भलाई नजर आई. लेकिन ऐसा नहीं है कि अफगनिस्तान में सिर्फ महिलाओं की लाइफ नर्क होती है.

इस देश में रहने वाले पुरुषों की लाइफ भी नर्क जैसी है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक अफगानी जर्नलिस्ट को सड़क पर समोसे बेचते (Anchor Selling Samosa In Afganistan) देखा गया. अपना खर्चा चलने के लिए एंकर को ये काम करना पड़ रहा है.

इंटरनेट पर मर मोहम्मदी की तस्वीर वायरल हो रही है. इसे कई लोगों ने शेयर किया. तस्वीर को अफगानिस्तान के नेशनल रेडियो और टेलीविजन डायरेक्टर जनरल अहमदुल्लाह वासिक ने भी शेयर किया. इसके साथ ही ट्वीट में लिखा कि उनके डिपार्टमेंट में ही इस पूर्व एंकर एंड रिपोर्टर को जॉब दी जाएगी. लोग हैरान हैं कि तालिबान राज में मीडिया का क्या हाल हो गया है? कभी सूट पहन कर खबरें पढ़ने वाले एंकर का ऐसा हाल सबको हैरान कर रहा है.

कई प्रोफेशनल्स का ऐसा ही है हाल

जब से अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्ज़ा किया है, तब से इस देश का ऐसा ही हाल है. देश में आर्थिक और राजनितिक उठापटक थमने का नाम नहीं ले रहा. सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर कबीर हकमाल, जो पहले हामिद करज़ई की सरकार का हिस्सा थे, ने ट्वीट कर दिखाया कि कैसे कई टैलेंटेड अफगानी प्रोफेशनल्स अब गरीबी में जीने को मजबूर हैं. हाल के महीनों में तालिबान ने कई मीडिया आउटलेट्स को धमकी दी है जिसके बाद कई एंकर्स खासकर महिलाओं को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया है.

एंकर की एक तस्वीर ने झकझोरा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को अफगानी जर्नलिस्ट मूसा मोहम्मदी की बताई जा रही है. जब तालिबान का राज नहीं था, तब ये जर्नलिस्ट बेबाक राय टीवी पर रखते देखा जाता था. लेकिन अब जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें मूसा को सड़क के किनारे समोसा बेचते देखा जा रहा है. इस तस्वीर को मिस्टर हकमल ने ही क्लिक किया था और कैप्शन में उन्होंने लिखा कि कैसे अपना परिवार चलाने के लिए मूसा को समोसा बेचना पड़ रहा है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!