Uncategorized

Airtel, Jio और Vodafone Idea: 200 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये शानदार सस्ते प्लान! मिलती है फ्री कॉलिंग

सभी टेलीकॉम कंपनियां कम्पटीशन में बने रहने के लिए अपने ग्राहकों के लिए कई प्राइस रेंज के प्रीपेड रिचार्ज का ऑप्शन देती है. ऐसे में कंपनियां अपने ग्राहकों को 200 रुपये के अंदर के रिचार्ज ऑप्शन को भी देते हैं.

200 रुपये के रिचार्ज के तहत एयरटेल, (Airtel) जियो (Jio) और Vi (Vodafone Idea) के ज़्यादातर प्रीपेड रिचार्ज (Prepaid recharge) प्लान 1 जीबी से 2 जीबी डेली डेटा लिमिट के साथ आते हैं, जहां Jio और Vi कस्टमर्स के पास चुनने के लिए 4-5 अनलिमिटेड पैक उपलब्ध हैं, वहीं एयरटेल के पास केवल दो हैं. तो आइए हम आपको इन रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से बताते है.

जियो के 200 रुपये से कम के प्लान: जियो के इस सेगमेंट के सबसे कम कीमत का प्लान सिर्फ 119 रुपये का है. इसमें आपको 14 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 1.5GB डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 300SMS मिलता है.

ऐसे में इस प्लान में आपको कुल 21GB डेटा मिलता है और एक बार डेटा खत्म होने के बाद आपके नेटवर्क की स्पीड 64KBPS हो जाएगी.इस प्लान में आपको JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे उपयोगी जिओ सुइट का भी उपयोग कर पाएंगे.

जियो का 199 रुपये का प्लान

जियो के इस प्लान में आपको 23 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, इसमें आपको 1.5 जीबी डेटा/दिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस/दिन की सुविधा मिलती है. ऐसे में आपको इस पैकेज में 34.5GB मिलता है.

एक बार डेटा खत्म होने के बाद आपकी डेटा लिमिट 64 Kbps हो जाएगी. इसमें भी आपको JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का एक्सेस भी मिलेगा.

ये भी हैं 200 रुपये के अंदर के प्लान

जो ग्राहक कम डेटा चाहते है वो 179 रुपये और 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको रोजाना 1GB डेटा, 100 SMS, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और जियो के कान की ऐप्स का एक्सेस आपको मिलेगा. 179 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों का है और 149 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 20 दिनों की है.

Airtel के 200 रुपये से कम के प्लान

एयरटेल के 200 रुपये से कम में तीन प्लान आते हैं. इसमें एक 99 रुपये का सबसे कम का प्लान है. इसमें आपको 200MB रोजाना डेटा, 99 रुपये का टॉकटाइम, मिलता है. इस प्लान में 1 पैसे प्रति सेकंड के दर से कॉल चार्ज लगता है.

इसके अलावा एयरटेल 155 रुपये का भी प्लान पेश करती है, जिसमें आपको डेली 1GB डेटा, ट्रू अनलिमिटेड कॉल्स, 300 एसएमएस, फ्री हैलो ट्यून्स, अमेज़न प्राइम का 30-दिनों का फ्री ट्रायल और फ्री विंक म्यूजिक प्लान के अन्य ऑफर हैं.

इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों के लिए होती है. फिर आता है एयरटेल का 179 रुपये का प्लान. इसमें आपको 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 300 एसएमएस मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें भी आपको फ्री हेलो ट्यून्स, 30 दिनों के लिए अमेज़न प्राइम फ्री ट्रायल और फ्री विंक म्यूजिक मिलता है.

Vodafone-Idea के 200 रुपये से कम कीमत वाले प्लान

वोडाफोन-आईडिया के भी 200 रुपये से कम के प्लान में आपको सबसे कम का प्लान 149 रुपये का मिलता है. 149 रुपये के प्लान में आपको डेली 1GB डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है. इस प्लान में आपको कोई भी SMS लाभ नहीं मिलता है.

इस प्लान की वैलिडिटी 21 दिनों की है. इसके अलावा कंपनी का 155 रुपये का प्रीपेड प्लान भी है, जिसमें 24 दिनों के लिए 1GB डेटा, 300SMS और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है.

इसके अलावा कंपनी एयरटेल की तरह 179 रुपये का प्लान भी देती है, जिसमें आपको 2GB डेटा हर दिन, अनलिमिटेड कॉल, और 300SMS दिए जाते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. ओटीटी सेवाओं के लिए, इस प्लान में Vi मूवीज और टीवी का सब्सक्रिप्शन मिलता है. एक और ऑप्शन के तहत आपको एक और विकल्प 199 रुपये का भी ऑप्शन दिया जाता है.

इसमें आपको रोजाना 1GB डेटा, 100 SMS, अनलिमिटेड कॉल और वीआई मूवीज और टीवी तक 28 दिनों के लिए एक्सेस मिलता है. इसके अलावा 129 रुपये का Vi प्रीपेड प्लान है, जो लोग अनलिमिटेड कॉल की तलाश कर रहे हैं उनके लिए बेस्ट है. इसमें आप 18 दिनों के लिए असीमित वॉयस कॉल और 200 MB डेटा प्राप्त कर सकते हैं.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!