Uncategorized

15 अगस्त बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया

15 अगस्त बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया

पुरनपुर पीलीभीत
कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गलूईया में
76,साल पहले हमारा मुल्क अंग्रेजों का गुलाम था ।जिस दिन , अंग्रेजों ने भारत में नापाक क़दम रखे तिजारत के नाम पर सियासी और फ़ौजी असरो रुसूख़ हासिल करके यहां के हुकमुरानों को दस्तो पा कर दिया और उन्होंने हम पर तकरीबन 200,साल हुकूमत की उनकी पालेसी ये थी ,कि भारतियों को आपस में लड़ाओ दर असल यहीं हुआ, अंग्रेज़ इसमें 100 ,फीसद कामयाब हुए नतीजा ये हुआ कि मुल्क हमारा था लेकिन हुक़ूमत अंग्रेजों की थी।ज़मीन हमारी थी।लेकिन ज़मीदार अंग्रेज़ थे ।हम अपनी ही ज़मीन में अपने ही मुल्क में ,मज़दूर और लेवर थे अंग्रेजों ने जुल्मों सितम की ऐसी दास्तान दोहराई के उसके सामने हलाकू, और चंगेज़ के कारनामे भी फीके पड़ जाते हैंआख़िर हिंदु,मुस्लिम,सिख,इसाई सबने मिलकर कई बड़ी-बड़ी लड़ाइयां लड़ीं कभी देहली में कभी इलाहबाद में कभी शामली के मैदान में आख़िर कार अल्लाह के करम से -15, अगस्त,1947 ,को अंग्रेजों से देश आज़ाद हुआ यहीं वज़ह है कि हम हर साल,15, अगस्त को बड़ी खुशी के साथ हम भारतवासी जश्न मनाते हैं मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी हैं हम वतन है हिंदोस्तां हमारा सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा हम बुलबुलें हैं इसकी ये गुलसिता हमारा

हाफ़िज़ फिरोज़ खां

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!