उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल पर जूता फेंकने वाला कोई और नही बल्कि ‘कांग्रेस कार्यकर्ता’, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुजरात,(Agency)-गुजरात के वड़ोदरा जिले में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की ओर जूता फेंकने के सिलसिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और दावा करते हुए कहा कि वह कोई और नही बल्कि कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता है, जिसने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है जो घोर निंदनीय कार्य है।
वड़ोदरा जिले में करजन तालुका के कुराली गांव में सोमवार को जूते से ‘हमले’ की यह घटना तब हुई जब पटेल उपचुनाव संबंधी एक रैली के बाद जब मीडिया को संबोधित कर रहे थे। एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने बताया कि पटेल की ओर फेंका गया जूता उनसे कुछ दूर जाकर गिरा।
पुलिस अधीक्षक सुधीर देसाई ने वड़ोदरा में संवाददाताओं से कहा, ‘गुप्त सूचना के आधार पर हमने कांग्रेस कार्यकर्ता रश्मिन पटेल को नितिन पटेल की ओर जूता फेंकने को लेकर गिरफ्तार किया है। उसके मोबाइल फोन पर मिले एक ऑडियो क्लिप में वह यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसकी योजना सफल रही।’ उन्होंने कहा, ‘हम जांच कर रहे हैं कि कहीं और लोग तो भी इसमें शामिल नहीं थे।’
इस पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने मीडिया से कुछ दस्तावेज साझा करते हुए दावा किया कि रश्मिन पटेल भाजपा कार्यकर्ता है और उसका संबंध असंतुष्ट गुट से है। उन्होंने कहा, ‘गुजरात निर्वाचन आयोग के इस दस्तावेज के अनुसार रश्मिन पटेल ने 2010 में भाजपा के टिकट पर शिनोर तालुका पंचायत चुनाव जीता था। भाजपा ने उसे शिनोर तालुका पंचायत की कार्यकारी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था और वह 2010-13 इस पद पर रहा।’ उन्होंने कहा, ‘पुलिस को तटस्थ रहना रहना चाहिए और भाजपा कार्यकर्ता की भांति व्यवहार नहीं करना चाहिए।’