हजारा पुलिस ने साइबर क्राइम को लेकर ग्रामीणों को
हजारा पुलिस ने साइबर क्राइम को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक
पूरनपुर,पीलीभीत। पीलीभीत एसपी अतुल शर्मा के निर्देशानुसार साइबर क्राइम की बुढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस स्कूल कालेजों, संस्थानों तथा गांवों में अभियान चलाकर ग्रामीणों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में हजारा पुलिस ने बुधवार को थाना हजारा प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा के निर्देश पर ट्रांस शारदा क्षेत्र के ग्राम गांधीनगर में ग्रामीणों को साइबर क्राइम के बारे तथा उससे किस तरह से बचा जाये उसके बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान थाना हजारा के एसआई प्रताप सिंह ने कांस्टेबल रंजीत के साथ वहां मौजूद ग्रामीणों को कहा कि वर्तमान समय में साइबर क्राइम अपने चरम पर है। इसे रोकने के लिये सबसे पहले हमें जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीणों खासकर युवा वर्ग को फ़ेसबुक हैकिंग, व्हाटसऐप हैकिंग तथा बारकोडिंग के माध्यम से होने वाले फ्राड से सावधानियां बरतने की सलाह दी। इसके अलावा फर्जी काल, इंटेरनेट व्हाटसऐप काल तथा रुपयों की मांग करने वालों से संबंधित फ्राड के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया।
एसआई प्रताप सिंह ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि अगर आप लोगों के पास किसी भी प्रकार का फोन आये और आपसे आधार कार्ड, ओटीपी या बैंक से संबंधित जानकारी मांगी जा रही है तो आप लोग तुरंत पुलिस को सूचित करें। और किसी भी प्रकार की जानकारी आने वाली फोन काल करने वाले व्यक्ति के साथ साझा न करें। अन्यथा आपको भारी नुकसान हो सकता है। इस दौरान मौके पर तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट मीनू बरकाती