Uncategorized

हजारा पुलिस ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

हजारा पुलिस ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर उनकी तलाशी भी ली

हजारा,पीलीभीत। हजारा थाना के प्रभारी निरीक्षक ने अपने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में लगभग पांच किलोमीटर तक पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पैदल गश्त के दौरान क्षेत्रीय लोगों के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना।
पीलीभीत जनपद के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के आदेशानुसार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजवीर सिंह ने अपने पुलिस बल के साथ सोमवार की शाम को क्षेत्र में लगभग पांच किलोमीटर तक की पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पैदल गश्त के दौरान क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना।और क्षेत्र के लोगों को यह एहसास दिलाया कि पुलिस उनके साथ है। पैदल गश्त के दौरान थाना हजारा प्रभारी निरीक्षक ब्रजवीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए तथा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए हर रोज नियमित रूप से क्षेत्र में पैदल गश्त की जा रही है। इसके साथ-साथ रात्रि गश्त भी की जा रही है। गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। और लोगों से कहा कि अगर कोई समस्या होती है तो आप लोग तुरंत पुलिस को सूचना दें ।और आपकी समस्या का समाधान किया जायेगा। गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर उनकी तलाशी भी ली। उधर पुलिस द्वारा पैदल गश्त की जाने से अपराधियों में हड़कंप मचा रहता है। वहीं पुलिस की गश्त से क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा का एहसास बना रहता है।

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!