Uncategorized
स्वच्छ गोमती निर्मल गोमती: पोस्टर प्रतियोगिता में मनप्रीत, सिखा और तैयबा ने मारी बाजी, एसडीएम ने दिलाई संविधान की शपथ
10 स्कूलों के 33 छात्रों ने किया प्रतिभाग, एसडीएम ने किया उत्साहवर्धन
कलीनगर/पीलीभीत। गोमती महोत्सव के दूसरे दिन पोस्टर प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों में उत्साह देखा गया। स्वच्छ गोमती निर्मल गोमती का चित्रण कर छात्रों ने अपनी प्रतिभाओं उकेरी। गोमती का स्वरूप पोस्ट पर देख सभी ने छात्रों के हुनर की प्रशंसा की है। इस दौरान 10 स्कूलों के ढाई दर्जन से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक टीम ने तीन छात्रों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान दिया है। कार्यक्रम में मौजूद एसडीएम ने सभी का हौसला वर्धन किया है। रात में रामलीला का मंचन देखने श्रद्धालु पहुंचे।
कलीनगर तहसील क्षेत्र के माधव टांडा में उद्गम स्थल पर शरद कालीन गोमती महोत्सव का आयोजन चल रहा है। 25 नवंबर को शुरू हुआ महोत्सव 30 तक चलेगा। दूसरे दिन स्वच्छ गोमती निर्मल गोमती पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सी एण्ड जे इंटर कॉलेज कलीनगर से 3 सर्वोदय इंटर कॉलेज फुलहर से 5, आर एम जे किसान इंटर कॉलेज जमुनिया से 9, जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिया से 4, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर से 2, पब्लिक इंटर कॉलेज पूरनपुर से 3, एपी इंटर कॉलेज से 2, सनातन धर्म इंटर कॉलेज से 2, पंचम दास इंटर कॉलेज से 2, गुरु नानक इंटर कॉलेज से 1 सहित कुल 33 छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों ने गोमती उद्गम स्थल के प्राकृतिक चित्रण, नदी, मंदिर, पेड़ पौधे सहित अन्य एक्टिविटीज पोस्टर के माध्यम से उजागर की। कार्यक्रम में मौजूद एसडीम आशुतोष गुप्ता ने सभी छात्रों का हौसला वजन किया इससे पहले सभी को संविधान की शपथ भी दिलाई गई।
निर्णायक मंडल में सर्वोदय की अंजूम आरा, जेसीस के ऋषभ मिश्रा व सनातन धर्म की नैंसी रस्तोगी रहीं। निर्णायक मंडल के द्वारा सर्वोदय इंटर कॉलेज के मनप्रीत कुशवाहा प्रथम, सनातन धर्म इंटर कॉलेज की शिखा सरोज द्वितीय और एपी इंटर कॉलेज की तैयबा अंसारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम प्रभारी कमल मोहन पांडेय का भी विशेष योगदान रहा। रात्रि में रासलीला मंडल की टीम ने रामलीला का मंचन किया। इस मौके पर जाहिदा खातून, राजेश गौतम, प्रेमपाल गंगवार, राधा कृष्ण वर्मा, भगवान दास, रामकुमार वर्मा, नैंसी रस्तोगी, ऋषभ मिश्रा, जेपी गंगवार सहित कई शिक्षक के अलावा निर्भय सिंह और गोमती भक्त मौजूद रहे। 27 नवंबर को सामान्य ज्ञान एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा।