सीएमओ ने नेपाल बॉर्डर के गावों में पहुँचकर स्वास्थ्य केन्द्रों का लिया जायजा
सीएमओ ने नेपाल बॉर्डर के गावों में पहुँचकर स्वास्थ्य केन्द्रों का लिया जायजा
एक अगस्त से राघवपूरी उप स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध होगी एम्बुलेंस सेवा, सीएमओ
पीलीभीत।हजारा,मंडलायुक्त बरेली के एक दिवसीय नेपाल सीमावर्ती गांव में शुक्रवार को हुए जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं को लेकर रविवार को सीएमओ पीलीभीत ने गांवों में पहुँचकर स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं को सुनकर स्वास्थ्य केन्द्रों का जायजा लिया है।तहसील पूरनपुर की पौने दो लाख आबादी वाले शारदा पार हजारा थाना क्षेत्र के कुछ गांव जो नेपाल बॉर्डर से सटे हुए है।बीते दिन शुक्रवार को मंडलायुक्त बरेली सौम्या अग्रवाल के कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा बॉर्डर से सटे गांव बमनपुरी भगीरथ,बैल्हा, राघवपूरी,धर्मपूरी,कम्बोजनगर, टाटरगंज के गांवों में एम्बुलेंस ना होने से गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के दौरान समय से अस्पताल ना पहुंच पाने व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मनमानी करने की शिकायत की थी।जिसके बाद रविवार को सीएमओ आलोक शर्मा नेपाल बॉर्डर के गावों में पहुँचकर स्वास्थ्य केन्द्रों का जायजा लिया और ग्राम प्रधानों,ग्रामीणों से बातचीत कर स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं को जल्द से जल्द निपटारा करवाने का आश्वासन दिया साथ ही नेपाल बॉर्डर एरिया के गांव राघवपूरी उप स्वास्थ्य केन्द्र पर जल्द से जल्द एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।एम्बुलेंस होने से क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को समय रहते भरतपुर मुरैना गांधीनगर अस्पताल पहुँचाया जा सके।क्षेत्र मे महिला सम्बन्धी समस्याओं को ध्यान रखते हुए सीएमओ आलोक शर्मा ने शारदा पार के भरतपुर मुरैना गांधीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में महिला चिकित्सक की नियुक्ति की है अब प्रसव कराने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को गैर जनपद लखीमपुर खीरी के सम्पूर्णानगर,
पलिया के प्राइवेट अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा।