Uncategorized

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम 29 शिकायतों में 1 का कर सके निस्तारण डीएम ने निर्माणाधीन तहसील भवन का किया औचक निरीक्षण

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम 29 शिकायतों में 1 का कर सके निस्तारण

डीएम ने निर्माणाधीन तहसील भवन का किया औचक निरीक्षण

पीलीभीत। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कलीनगर का संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें डी एम ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 29 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये तथा मौक पर 1 का निस्तारण हुआ। इसके पश्चात डीएम ने नव निर्माणाधीन तहसील भवन का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में तहसील कलीनगर का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में कुल 29 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुये, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही 01 शिकायत का निस्तारण किया। अवशेष शिकायतों के सम्बन्ध में संज्ञान लेते हुए कहा कि अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय शिकायतों का गुणवत्ता परक ढंग से निस्तारण करें, अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की शिकायतों के निस्तारण हेतु मौका मुआइना अवश्य करें और शिकायतकर्ता सहित दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से जन सुनवाई की शिकायतों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। सभी अधिकारी दोनों पक्षों को बुलाकर गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करायें तथा निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड करें। जिससे कि शिकायतकर्ता द्वारा दोबारा शिकायत न की जा सके। राजस्व सम्बन्धी मामलों में जहां पर पुलिस प्रशासन की आवश्यकता हो तो वहां पुलिस को साथ लेकर मौके पर निस्तारण कराया जाये। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को आईजीआरएस की शिकायतों पर ध्यान देने के निर्देश दिये और निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन तहसील भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी भवन निर्माण में प्रयोग की जा रही ईंटों की गुणवत्ता देखी गई। निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। इस दौरान आवासीय भवन के कमरों की लम्बाई व नक्शे में दिये गये मानकों की जांच की गई। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को अतिरिक्त मजदूर लगाकर कार्य कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही साथ पथवे का निर्माण, तहसील परिसर से जल निकासी की उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन तहसील भवन के समस्त कार्यों को मानकों के अनुरूप कराना सुनिश्चित करें। निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, पी0ओ0 डूडा जया, उपजिलाधिकारी कलीनगर शिखा शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीसी मनरेगा मृणाल सिंह, जिला गन्ना अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी व तहसीलदार कलीनगर, खण्ड विकास अधिकारी पूरनपुर सर्वेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!