Uncategorized

शैक्षिक गुणवत्ता और छात्रों में बौद्धिक क्षमता को बढ़ावा देने को लेकर स्कूल में हुई बैठक

शैक्षिक गुणवत्ता और छात्रों में बौद्धिक क्षमता को बढ़ावा देने को लेकर स्कूल में हुई बैठक

पीलीभीत। निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत विभिन्न हकदारियों आदि पर निगरानी की व्यवस्था एवं सामुहिक सहभागिता को बढ़ावा देने तथा बच्चों के नामांकन उपस्थिति, ठहराव में वृद्धि, गृह कार्य एवं छात्र- छात्राओं के अधिगम स्तर में वृद्धि के उद्देश्य से महानिदेशक एवं ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार अभिभावक व अध्यापक बैठक का आयोजन शनिवार को प्राथमिक विद्यालय पिपरिया अगरु, विभाग क्षेत्र मरौरी में किया गया।बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम, लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। साथ ही निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों से अवगत करवाया गया। एवं निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु, बच्चों के अभिभावकों से भी सहयोग माँगा गया।शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, अध्यापक सतीश कुमार ने अभिभावकों को समझाया कि यदि आज से ही आप रोज़ बच्चों को घर पर भी पढ़ने को कहेंगे,तो बच्चे जल्द ही निपुण लक्ष्यों को प्राप्त कर पाएंगे,विद्यालय के उपरांत बच्चों का अधिकतर समय घर पर बीतता है।वह उस खाली समय का भी उपयोग करना सीख जाएंगे।अध्यापक अभिषेक सक्सेना ने बच्चों को रोज़ स्कूल भेजने का आग्रह किया व डी बी टी, काया कल्प जैसी योजनाओं पर प्रकाश डाला। प्रधनाध्यापक सय्यदा एवम ग्राम प्रधान भगवान दास द्वारा निपुण बालक-बालिकाओं को मैडल पहना कर सम्मानित किया गया।बैठक में सय्यदा द्वारा शारदा कार्यक्रम,स्कूल चलो अभियान, समर्थ एप्प का उपयोग,दीक्षा एप्प,किताबों से क्यू आर कोड सकेंन करना सिखाया गया, विद्यालय प्रबंध समिति पर भी चर्चा की गई।अपने बच्चों को सम्मानित होते देख अभिभावक गद गद हो उठे। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!