शेरपुर में होली को लेकर हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगो में उत्साह
शेरपुर में होली को लेकर हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगो में उत्साह
दोनो धर्मो के लोगो ने मिलकर होलिका दहन की तैयारिया की पूरी
पूरनपुर,पीलीभीत।होली पर्व को लेकर शेरपुर में हिंदुओं के अलावा मुस्लिम समुदाय के लोगों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। पर्व को लेकर की बाजार में जमकर रौनक है। जगह-जगह रंग गुलाल व पिचाकारियों की दुकान में सुबह से ही लोग खरीदी करने पहुंचे।मंगलवार की रात में होलिका दहन किया जाएगा और बुधवार को रंग खेला जायेगा।गांवो में जगह – जगह होलिका दहन की तैयारी पूरी कर ली गई है।
विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत शेरपुर कलां में हिंदू मुस्लिम भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाया जाता।शेरपुर कलां मे मंगलवार को होली की जगह पर लकड़ी लगाकर फूल माला डालकर होलिका दहन की तैयारी पूरी कर ली गई है।मंगलवार रात में होलिका दहन किया जाएगा।बुधवार सुबह रंग खेला जाएगा। शेरपुर कलां ग्राम पंचायत प्रधान पति तकी खां ने बताया शेरपुर कला में हिंदू मुस्लिम भाई चारे के साथ होली का पर्व मनाते हैं और एक दूसरे को होली की बधाइयां भी देते हैं। जिले में शेरपुर कलां की होली प्रसिद्ध है। होलिका दहन की तैयारी में रामदीन भारती प्रधान पति तकी खां युनूस खां नजीव खां हसमुद्दीन खां शकूर,सुरेश भारती,आदि लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं।
रंगों का त्यौहार होली और उसे मनाने का तरीका पूरे देश में अलग-अलग है। कहीं फूलों से होली खेली जाती है तो कहीं लाठीमार होली खेली जाती है लेकिन शेरपुर कलां में होली खेलने की परम्परा सबसे अनूठी है।शेरपुर में रंग के साथ-साथ गालियां भी दी जाती हैं।यहां पहले हिन्दू मुस्लिमों को रंग लगाते हैं और फिर उनको गाली देते हैं।अच्छी बात ये है कि मुसलमान इससे नाराज नहीं होते हैं,बल्कि हंस कर होली की बधाई देते हैं। चालीस हजार आबादी वाले इस गांव में दो हजार के आस पास हिंदू परिवार भी रहते है।जब होली आती है तो हिंदू ही नही मुस्लिम समुदाय के लोग होलिका की तैयारी में सहयोग से कभी पीछे नही हटते।असली नजारा तो होली के दिन दिखता है।धमाल में शामिल रंग-गुलाल से सराबोर हुरियारों की टोलियां मुस्लिम परिवार के घरों के दरवाजे पर पहुंचती है और फिर गालियां देना शुरू कर देती है।गालियां देते हुए मुस्लिमों से फगुआ वसूलते हैं।प्यार भरी इन गालियों को सुनकर मुस्लिम समुदाय के लोग हंसते हुए फगुआ के तौर पर कुछ नकदी हुरियारों को भेंट करते हैं।
रिपोर्ट मीनू बरकाती