Uncategorized

शेरपुर में लाखो डकारकर कागजों में बना दी सड़क, ग्रामीणों में नाराजगी, डीपीआरओ बोले नोटिस देकर मांगा जाएगा स्पष्टीकरण

 

पूरनपुर, पीलीभीतसूबे की योगी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है लेकिन कुछ सरकारी कर्मचारी सरकार की छवि धूमिल करने में लगे हुए हैं। सरकार विकास कार्यों के नाम पर गांव में करोड़ों का बजट जारी करती है। सख्ती के बावजूद सरकारी धन का बंदरबांट कर कागजों में खेल किया जा रहा है। ग्राम पंचायत शेरपुर कला में सन 2020 में सड़क के नाम से धनराशि निकाली गई और कागजों पर सड़क दर्शा दी गई। मौके पर सड़क के हालात जैसे के तैसे है। दरअसल विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत शेरपुर कलां में सचिव तत्कालीन सचिव द्वारा लाखों का घोटाला किया गया।कई सड़कों की बिना सड़क बनाए धनराशि निकाली गई और कागजों में ही सड़क का निर्माण कर दिया गया।जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों की तो आनन-फानन में सचिव विजय कुमार ने कुछ सड़को का निर्माण करा दिया।इसके बाद जांच ठंडे बस्ते में चली गई।वही एक बार फिर सचिव विजय कुमार की ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत शेरपुर कलां वार्ड नंबर 5 मोहल्ला कुरेशियान में अनीश के घर से बाबू कुरैशी के घर तक सड़क निर्माण कराने के नाम पर सचिव ने 21 अक्टूबर 2020 को 3775 व 24 अक्टूबर 2020 को 91140 की धनराशि निकाल ली और सड़क निर्माण कागजों में दर्शाकर धनराशि निकाल ली गई।धनराशि को ठिकाने लगा दिया।लेकिन सड़क का निर्माण आज तक नहीं कराया गया।सड़क न बनने से ग्रामीण व स्कूल जाने वाले विद्यार्थी बच्चे कीचड़ से भरी सड़क से निकलने को मजबूर हैं।कई बार स्कूली बच्चे गिरकर घायल भी हो चुके हैं।सड़क न बनने के कारण सड़क पर कीचड़ भरी हुई है।वहीं सड़क का पानी ग्रामीणों के घर के अंदर घुस रहा है।ग्रामीणों ने जांच कर संबंधित सचिव से रिकवरी करा कर सड़क निर्माण कराने की मांग की है। डीपीआरओ ने इस संबंध में बताया संबंधित सचिव को नोटिस जारी किया जा रहा है। मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। खंड विकास अधिकारी ने बताया बारिश रुकते ही मौके पर पहुंचकर जांच करेंगे और संबंधित सचिव से फाइल मंगाकर नोटिस जारी कर आगे की कार्यवाही की जाएगी
________________________

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!