शहीद नत्थू लाल और माखनलाल की याद में मुजफ्फरनगर में लगा 33 वां मेला
शहीद नत्थू लाल और माखनलाल की याद में मुजफ्फरनगर में लगा 33 वां मेला
भाजपा एमएलसी, विधायक और अफसर हुए शामिल
विधायक बाबूराम पासवान बोले शहीद नत्थू लाल माखनलाल की हमेशा याद रहेगी शहादत
पूरनपुर, पीलीभीत। मुजफ्फरनगर गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद नत्थू लाल व माखनलाल की याद में 33 वे शहीद मेले का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा एमएलसी, विधायक के अलावा कई अफसर मौजूद रहे। आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान शहीद माखनलाल, नत्थू लाल के शहीद स्मारक पर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मेले में दोनों बीरो सपूतों की वीरता की कहानी पर प्रकाश डाला गया।
20 जनवरी सन् 1937 में माखन लाल व नत्थू लाल ने देश के लिए बलिदान दिया था। इसलिए मुजफ्फरनगर को शहीदों का गांव कहा जाता है। जहां हर वर्ष शहीदों की याद में शहीद दिवस मेले का आयोजन होता है।
हर साल की तरह इस वर्ष भी गांव मुजफ्फरनगर में शहीद पार्क में मेले में गांव के आसपास के लोग काफी संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा एमएलसी सुधीर गुप्ता ने कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। देश हमेशा उन्हें प्रेम की भावना से देखता है और उनके साथ-साथ उनके परिवार का भी सम्मान करता है। विधायक बाबूराम पासवान ने कहा हम ऐसे शहीद माखनलाल ,नत्थू लाल को नमन करते हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर, इस गांव का गांव से लेकर पूरे जिले का जिले से लेकर देश में बलिदानों में अपना नाम दर्ज कराया है ,ऐसे सुर वीरों को मैं हृदय की, गहराइयों से प्रणाम करता हूं और नमन करता हूं, उन्होंने यह भी कहा कि दोनों शहीदों की कुर्बानी से गांव से ही क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है गांव में विकास की जरूरत है। मेले में पहुंचकर विधायक ने गांव में हरसंभव विकास कार्य कराने के लिए कहा साथ ही विधायक ने शहीदों के परिजनों को कंबल वितरित किए। इस मौके पर मुख्य रुप से ग्रामोत्थान समिति के अध्यक्ष, पीलीभीत शाहजहांपुर एमएलसी सुधीर गुप्ता, भाजपा विधायक बाबूराम पासवान, एसडीएम आशुतोष गुप्ता और तहसीलदार ध्रुव नारायण, प्रधान संघ के अध्यक्ष नरेशपाल सिंह, ओमपाल सिंह, विपिन सिंह सहित काफी संख्या में लोग सामिल हुए। इस दौरान शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त