विवाहिता की तहरीर पर पति समेत सास के विरुद्ध मारपीट व दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

अंबेडकरनगर। विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट करना तथा उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने पति और सास के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण आलापुर कोतवाली के लाडलापुर गांव का है। आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना के खीरी डीहा गांव निवासी हरिकेश गुप्ता उर्फ मनोज पुत्र धर्मु ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री रूबी गुप्ता का विवाह 10 मई 2023 को आलापुर कोतवाली के लाडलापुर गांव निवासी सूरज गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता के साथ हिंदू रीति रिवाज से किसी था। विवाह में अपनी औकात के अनुसार दान दहेज दिया था। बेटी के विदाई के बाद से पति सूरज गुप्ता और सास गीता देवी दहेज कम लाने का ताना मारकर मारपीट करते।बेटी के शिकायत पर कई बार बेटी के ससुराल वालों को समझाया बुझाया गया किन्तु उक्त दोनों दहेज की मांग कर मारपीट करते रहे।बेटी के चार माह गर्भवती होने के बाद उसे मारपीट कर घर से निकालने का प्रयास करने लगे। 11 अप्रैल 25 की शाम 5 बजे बेटी को फोन किया गया तो वह उल्टी कर रही थी। पति ने फोन पर कहा कि झगड़ा हुआ था उसे रामनगर अस्पताल ले जा रहे है। कुछ देर बाद सूरज ने फोन किया कि जिला अस्पताल ले जा रहे हैं। जब हम लोग जिला अस्पताल पहुंचे बेटी की मौत हो चुकी थी। हमे विश्वास है कि बेटी को दहेज के लिए मार दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति और सास की विरुद्ध दहेज हत्या आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।