Uncategorized

वन विभाग की लापरवाही से फिर झाड़ियों से बाहर आया बाघ

वन विभाग की लापरवाही से फिर झाड़ियों से बाहर आया बाघ

विभाग बाघ को पकड़ने में नाकाम, 13 मील बना ठिकाना

लगातार आबादी क्षेत्र में विचरण कर रहा बाघ, कृषि कार्य बाधित, ग्रामीणों में दहशत

पूरनपुर,पीलीभीत। तेरह मील के पास विचरण कर रहा बाघ अब ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बनने लगा है। नहर पटरी पर खड़ी झाड़ियों से बाघ निकलने से खलबल
मच गई। जंगल से निकलकर आया बाघ गत कई दिनों से आबादी क्षेत्र में विचरण कर रहा है। ग्रामीणों द्वारा लगातार बाघ को पकड़ने की मांग की जाती रही है। सामाजिक वानिकी और वन विभाग की टीम अब तक बाघ को पकड़ने में नाकाम रही है। जिसके परिणाम स्वरुप किसानों के कृषि कार्य पूर्ण रूप से बाधित हैं। वहीं आस-पास गांव में रहने वाले ग्रामीण दहशत के साए में जीवन यापन करने को विवश हैं। मामले को लेकर के ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है।
ज्ञात हो कि हरदोई ब्रांच नहर की 13 मील पर बीते कई दिनों से बाघ डेरा जमाये हुआ था। लेकिन चहल कदमी करते हुए आबादी क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों में उसने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। कई लोगों ने बाघ की चहलकदमी देखी तो उनकी सिट्टी पुट्टी गुम हो गई। मामले की जानकारी क्षेत्र के किसानों द्वारा सामाजिक वानिकी और वन विभाग के लोगों को दी गई। जिस पर लोग पहुंचे तो जरूर लेकिन बड़े अधिकारियों द्वारा इस पर कोई अमल नहीं किए जाने से अभी तक बाघ हरदोई ब्रांच नहर की झाड़ियों में चहलकदमी करता देखा जा रहा है। वन विभाग के लोग भले ही निगरानी करने के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हो। पिंजरा लगाकर पकड़ने की कवायद विभाग के लोगों द्वारा आधी अधूरी रही। अभयपुर माधोपुर में 2 दिन पूर्व आवारा पशु को बाघ द्वारा हमला कर निवाला बनाया गया था। उसके बावजूद बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचने की जहमत नहीं उठा रहे हैं। घटनाक्रम की जानकारी बुधवार को जब स्थानीय पुलिस को लगी तो वह मौके पर गई थी। लेकिन बाघ की कोई लोकेशन सटीक तरीके से नहीं मिल पाई। जिससे ग्रामीणों में दहशत के साथ रोष साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!