वन विभाग की लापरवाही से जंगल किनारे मृत हिरण को नोच खा रहे कुत्ते
वन विभाग की लापरवाही से जंगल किनारे मृत हिरण को नोच खा रहे कुत्ते
घटना को लेकर वन्यजीव प्रेमियों में रोष
गजरौला,पीलीभीत। जंगल के किनारे मृत पड़े हिरण के शव को विभागीय उदासीनता के चलते कुत्ते नोच खा रहे हैं। जिससे वन्यजीव प्रेमियों में आक्रोश पनप रहा है।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के माला रेंज की गढ़ा बीट में जंगल किनारे एक हिरण की मौत हो गई। जिसे कुत्ते नोच नोच कर खा रहे हैं। हाईवे से जा रहे लोगों की नजर मृतक हिरन पर पड़ी और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। राहगीरों में चर्चा है कि किसी शिकारी ने इसका शिकार किया होगा या बिजली के करंट लगने से इसकी मौत हुई होगी। वन्यजीव प्रेमियों द्वारा बताया जा रहा है कि टाइगर रिजर्व होने के बावजूद यहां जंगली जानवर भी सुरक्षित नहीं है, आए दिन वन्यजीव दुर्घटना और बिजली के करंट के शिकार हो रहे हैं। अभी हाल ही में ही गजरौला कला में एक किसान के खेत में एक हिरण तड़पती रही थी और कुछ दिन पूर्व जंगल के पास नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने एक हिरण को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। जंगल की तार फेंसिंग ना होने के कारण जंगली जानवर बाहर निकल आते हैं और शिकारी अथवा बिजली के करंट लगने से उनकी मौत हो जाती है। इसको लेकर विभागीय उदासीनता के चलते वन्यजीव प्रेमियों में रोष पनप रहा है।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त