वनदरोगा पर तस्करों से मिलकर जंगल के पेड़ों को तस्करों से मिलकर ठिकाने लगाने का आरोप
पूरनपुर,पीलीभीत।अवैध तरीके से हो रहे वृक्षो के कटान मे वनदरोगा व वाचर की पीपुल्स फॉर एनिमल (पी०एफ०ए) के सदस्य ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व जिला स्तरीय अधिकारियों से शिकायत की गई है।शिकायतकर्ता देवेन्द्र कुमार शर्मा ने दिए शिकायती पत्र में बताया है कि वन दरोगा रामाधार व वाचर धर्मेंद्र के पिता अवैध कटान के मामले में पूर्व से संलिप्त हैं। गोपालपुर बीट में तैनात वनदरोगा रामाधार व धर्मेंद्र वाचर के पद पर तैनाती के बावजूद क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध कटान कराते हैं। जबकि उसी बीट की लकड़ी कटान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। वनदरोगा वा वाचक की तस्करों से मिलीभगत का भी आरोप लगाया गया है। शिकायती पत्र में वनदरोगा रामाधार वृक्षों के अवैध कटान मामले 2011-12 में 8 पेड़ों के काटे जाने पर सस्पेंड किया जा चुका हैं। शिकायत करने के बावजूद 4 दिन बाद भी वन विभाग के अधिकारियों ने अभी तक नहीं की किसी तरह की कोई जांच।कार्रवाई ना होने से वन दरोगा के हौसले बुलंद।