Uncategorized

रोस्टिंग के नाम पर बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान, जर्जर तारों से हो रहे फाल्ट

रोस्टिंग के नाम पर बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान, जर्जर तारों से हो रहे फाल्ट

चिपचिपी गर्मी के बाद बिजली कटौती से ग्रामीणों में काफी रोष

पूरनपुर,पीलीभीत।उमस भरी गर्मी में लगातार हो रही बिजली की कटौती ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारी अपनी मनमानी पर उतारू है जो हर घंटे में 1 घंटे की रोस्टिंग का नाम पर बिजली कटौती की जा रही है।बिजली गुल होने के बाद पता नहीं होता है कि बिजली दोबारा कब आएगी। दिन हो या रात बस लोगों को अघोषित बिजली कटौती का ही डर सताता रहता है कि बिजली ना जाने कब गुल हो जाए। बिजली कटौती के कारण लोगों की पूरी दिनचर्या खराब होकर रह जाती है।उमस भरी गर्मी से छोटे बच्चे, महिला और बुजुर्गों को भारी कठनाईयों का सामना करना पड़ता है।खासकर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनाए गए शेड्यूल के अनुसार भी बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिसके कारण चिपचिपाती गर्मी और अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की रात की नींद और दिन का चैन छीन लिया हैं। विकासखंड पूरनपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में जैसे शेरपुर, टंडोला,घुंघचाई,मुझा खुर्द, पजावा,जटपुरा,लोधीपुर,आदि में जमकर बिजली कटौती की जा रही है। वही रात में चिपचिपी गर्मी में हर घंटे के बाद 1 घंटे की रोस्टिंग के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने के निर्देश दिए हैं इसके बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारी अपनी मनमानी पर उतारू हैं। रात में हर एक घंटे के बाद रोस्टिंग होने से बच्चे बुजुर्ग महिलाएं भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है 1 घंटे बिजली देने के बाद 1 घंटे के लिए बिजली गायब हो जाती है। मैं आपको बताते चलें शेरपुर कला में जर्जर लाइन होने के कारण हर 15 मिनट के बाद लाइनों में फाल्ट हो जाता है। शेरपुर कला में पूरी तरह से जर्जर लाइनें हो चुकी है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने अभी तक जर्जर लाइन बदलवाने की जहमत नहीं उठाई है। कई बार ग्रामीणों ने जर्जर के केबिल बदलने की मांग की लेकिन ग्रामीणों को हर बिजली विभाग ने बार झूठा आश्वासन दिया है। शेरपुर कला के रहने वाले भट्टा स्वामी नदीम हसन खान ने बताया बिजली कटौती को लेकर उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल सहित ट्विटर पर पर भी शिकायत की है इसके बावजूद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है बिजली विभाग अपने रवैया से बाज नहीं आ रहा है। वहीं उन्होंने गांव की जर्जर केबिल बदलने की मांग कई वर्षों से करते चले आ रहे हैं लेकिन गांव की जर्जर केबिल अभी तक नहीं बदली गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!