रोटरी क्लब रॉयल्स ने सीए बनी पलक को किया सम्मानित
रोटरी क्लब रॉयल्स ने सीए बनी पलक को किया सम्मानित
पूरनपुर,पीलीभीत। रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने पूरनपुर शहर की सीए बनने बाली प्रथम कन्या को सम्मानित किया गया।
रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया ने बताया कि पूरनपुर निवासी सुनील खंडेलवाल एवं रेखा खंडेलवाल की पुत्री पलक खंडेलवाल ने इस वर्ष सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है। पलक खंडेलवाल ने हाईस्कूल एवं इंटर की शिक्षा सेंट जोसेफ स्कूल पूरनपुर से प्राप्त की। जिसमें इंटर में कॉमर्स की टॉपर रही। बीकॉम में स्वामी एजुकेशनल स्कूल में टॉप किया। 2018 में बरेली कॉलेज बरेली से एमकॉम की परीक्षा उत्तीर्ण की। वर्तमान में पलक एमबीए की पढ़ाई नर्सी मूंजी इंस्टीट्यूट मुंबई में कर रही है। सीए की परीक्षा पलक खंडेलवाल ने सीए राजन गुप्ता दिल्ली के अंदर कंप्लीट किये। पलक पिछले 4 सालों से सीए की तैयारी कर रही थी। पूरनपुर की बालिका के सीए बनना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने एक क्लब का प्रतीक चिन्ह प्रदान करके सीए पलक खंडेलवाल का अभिनंदन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त