रोटरी क्लब रायल्स की ओर से आयोजित शिविर में हुआ नेत्र परीक्षण
रोटरी क्लब रायल्स की ओर से आयोजित शिविर में हुआ नेत्र परीक्षणÁ
पूरनपुर,पीलीभीत। रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने माधोटांडा के उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। जिसमें बच्चों का नेत्र परीक्षण करने के उपरांत आवश्यकता होने पर उन्हें चश्मे का नंबर दिया गया।
क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया ने बताया कि रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर की टीम के द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय माधोटांडा में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ईएमओ चंद्रशेखर, ऑप्टिशियन ओमवीर यादव ने स्कूल के बच्चों का नेत्र परीक्षण किया। यहां जरूरतमंद बच्चों को चश्मे का नंबर भी प्रदान किया। साथ ही जिन बच्चों को चश्मे की आवश्यकता थी उनको क्लब के माध्यम से चश्मा भी प्रदान किया गया। बताया जाता है कि स्कूल के लगभग 150 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य रूबी, अतुल कुमार, अशोक कुमार, फयुमदीन का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया, अध्यक्ष शेखर सिंह, सचिव ऋषि खन्ना आदि सदस्य उपस्थित रहे। रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स तहसील पूरनपुर के समस्त विद्यालयों में एक-एक करके नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है और जरूरतमंद बच्चों को चश्मा भी उपलब्ध करवा रहा है। क्लब के इस सराहनीय कार्य की हर तरफ भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त