Uncategorized

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन.

  • राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/नौतनवां।

राजीव गांधी पीजी कालेज नौतनवां के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आयोजित अभियान के सातवें दिन कार्यक्रम ग्राम पंचायत पुरैनिहा के पंचायत भवन पर समापन समारोह का आयोजन किया गया।

सोमवार को पुरैनिहा ग्राम पंचायत भवन पर सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन के दौरान कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के चित्र मल्यार्पण से हुआ । फिर बालिका स्वयं सेवकों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया।जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान ममता मिश्रा रही । इसके बाद दहेज प्रथा, नशा उन्मूलन, साफ सफाई आदि विषय पर लुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया।

कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश प्रजापति ने राष्ट्रीय सेवा पर प्रकाश डाला। कालेज के प्राचार्य डॉ जय प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि सबसे पहले सभी स्वयं सेवकों को सात दिन सकुशल शिविर सम्पन्नं हुआ उसके लिए सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह राष्ट्र सेवा से काम करने की जरूरत है।

इस दौरान स्वयं सेवकों ने जगह जगह आलेखन से सजाएं हुए थे। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सेवकों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि विनय मिश्रा, प्राचार्य जय प्रकाश त्रिपाठी, नंद किशोर मिश्र,लक्ष्मी, आकृति, विशाखा, मनीषा, दिनेश, राहुल, जावेद, अक्षय, अमित, कीर्ति, आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!