मनहरिया में कई ग्रामीणों के घरों में आग लगने से घरेलू सामान और नगदी जली
मनहरिया में कई ग्रामीणों के घरों में आग लगने से घरेलू सामान और नगदी जली
गोरा, पीलीभीत। छप्पर पोश घर में आग लगने से गांव में खलबली मच गई। आग की लपटें देखकर ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल से आग पर काबू पाया। आग इतनी तेज घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। थाना सेहरामऊ उत्तरी के क्षेत्र ग्राम पंचायत महरिया टांडा मैं घरों में आग लगने से ग्रामीणों को खुले मैदान में रहने पर मजबूर हो गए क्षेत्रपाल सिंह ने बताया के छप्पर पोश में अचानक आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घर में रखा सामान एवं रुपए नगदी जलकर राख हो गया। झोपड़ी में जो भी सामान रखा हुआ। वह सामान जलकर राख हो गया। प्रधानमंत्री गरीबों को सरकार द्वारा आवास देने के तमाम प्रयास कर रहे हैं। गरीबों को नहीं मिल पा रहा आवास के लिए दर-दर भटक रहे गरीब लोग।मजदूरी कर पालन पोषण कर रहे थे।बहादुर सिंह ने बताया सामान डबल बेड बच्चों के आधार कार्ड बैंक की पासबुक कपड़े एवं खाने पीने का सामान एवं 10000 रुपए नगदी जलकर खाक।दिव्यांग अरतपाल सिंह , कंधई सिंह, के सारा सामान जल गया।भूसा और चारपाई।5000 रुपए नगदी जल गया।नथिया देवी,अनूप सिंह, एक बक्सा अल्बरी, 2 कुटल गेहूं और खाने का सामान एवं कपड़े रजाई, 4000 रुपए जलकर राख हो गया।तीनों गरीब ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है। आला अधिकारी भी मौके पर नहीं पहुंचे जिससे ग्रामीणों में रोष है।
रिपोर्ट एह तसामूलहक खा