भाकियू प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी, एसडीएम से शिकायत
सिमरा में सीलिंग की 181 एकड़ जमीन पर भू माफियों का कब्जा
भाकियू प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी, एसडीएम से शिकायत
कलीनगर,पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत में किसानों की ज्वलंत समस्याओं का मुद्दा छाया रहा। पंचायत के उपरांत भाकियू प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी कलीनगर से पौने दो सौ एकड़ से अधिक जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। राजस्व विभाग द्वारा जमीन पर पूर्व में लगवाई गई लाल झंडी भू माफिया उखाड़कर फेंक चुके है।
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत कलीनगर तहसील में जिला अध्यक्ष मंजीत सिंह की अध्यक्षता में पंचायत हुई। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने कलीनगर एसडीएम शिखा शुक्ला से मिलकर किसानों की ज्वलंत समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इतना बताया गया तहसील क्षेत्र के गांव सिमरा ताल्लुके महाराजपुर में सीलिंग की कुल 181 एकड़ जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा कर रखा है। जमीन पर खड़ी गन्ने की फसल को कुर्क करने की मांग की गई है। कुछ समय पहले जमीन पर राजस्व विभाग की टीम ने लाल झंडी लगाई थी। इसे भूमाफिया ने उखाड़ कर फेंक दिया है। एसडीएम ने सीलिंग की जमीन को कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन दिया है। कार्यकर्ताओं ने कहा समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन करेंगे। इस मौके पर जिला प्रभारी दिनेश कुमार, विक्रमजीत सिंह खैरा, रमाकांत उपाध्याय, अरविंद यादव, गुरदीप सिंह, अनूप वर्मा, फरमान, कमरुद्दीन, मल्लू, हसीना बेगम, हरेंद्र, अशोक, मकसूद, हरिराम, कन्हैयालाल मानू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त