Uncategorized

बॉर्डर पर घुसपैठियों की निगरानी को मुस्तैद है सोनी

बॉर्डर पर घुसपैठियों की निगरानी को मुस्तैद है सोनी

 

कड़ी मेहनत से गांव की बिटिया ने एसएसबी में तैनात होकर हासिल किया मुकाम

बिहार राज्य के नेपाल बॉर्डर पर तैनात : सोनी

पीलीभीत। देश की बेटियां बेटों के साथ कदम से कदम मिलाकर हर क्षेत्र में देश का नाम कर रही है ।सशस्त्र बलों में भर्ती होकर सेवा दे रही है। वही सरकार के महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे रही।जिले के गजरौला कला थाना क्षेत्र के महद खास गांव की रहने वाली सोनी कश्यप सरहद पर तैनात होकर अपने माता पिता और गांव का नाम रोशन कर रही है।नेपाल बॉर्डर की सीमा पर तैनात एसएसबी जवान सोनी बहादुरी और निडरता के साथ भारत नेपाल बॉर्डर पर घुसपैठियों से लोहा लेने को मुस्तैद है । ब्राइट फ्यूचर डिग्री कॉलेज गजरौला से शिक्षा लेने वाली सोनी अब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दुश्मनों से देश की रक्षा कर रहीं हैं। पिता नत्थू लाल ने खेती करके सोनी को पढ़ाया लिखाया सोनी का जीवन बहुत ही संघर्ष हो रहा रोजाना वह अपने घर से करीब 15 किलोमीटर दूर पढ़ने जाती थी। सोनी को बचपन से ही सेना की वर्दी पहनने का ख्वाब और जनून था जिस पर उनका परिवार और गांव नाज करे। माता पिता खेती किसानी करके परिवार का गुजारा करते थे जंगल के पास खेती होने से जंगली जानवरों का डर बना रहता था दिन में घर से बाहर निकलना भी ठीक नहीं था फिर भी हिम्मत करके स्कूल पढ़ने जाती थी। सोनी का सशस्त्र सीमा बल में 20 अप्रैल 2021 को चयन हुआ असम  राज्य में ट्रेनिंग पूरी की वर्तमान में बिहार राज्य में नेपाल बॉर्डर पर तैनाती है। सोनी बताती है कि उन्हें गांव की पगडंडियां और बचपन के मित्रों की याद आज भी ताजा हो आती है। अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता के संघर्ष और दादा दादा दादी के आशीर्वाद को देती हैं। मां प्रेमवती को अपनी बिटिया का अपने से दूर होने की चिंता सताती है। वही बेटी का सेना में होना गर्व की अनुभूति दिलाता है।

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!