Uncategorized

बाघ ने मजदूर पर हमला कर मौत के घाट उतारा, मचा हड़कंप  सुबह युवक की गन्ने के खेतों में कई टुकड़ो में मिली लाश

बाघ ने मजदूर पर हमला कर मौत के घाट उतारा, मचा हड़कंप

सुबह युवक की गन्ने के खेतों में कई टुकड़ो में मिली लाश

युवक की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा शव

पीलीभीत। मजदूरी कर घर वापस लौट रहे किसान पर बाघ ने हमला बोल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन काफी देर तक मौके पर कोई नहीं पहुंच सका। ग्रामीणों ने वनाधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा। वहीं पिछले कई दिनों से आसपास के क्षेत्र में भी बाघ की चहलकदमी देखी जा रही है। जिससे ग्रामीण दहशत में है। काफ़ी देर बाद सूचना पर पहुँची पुलिस और वन विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक रविवार देर शाम उत्तराखंड से मजदूरी करके लौट रहा था। तभी गांव से 200 मीटर की दूरी पर बाघ ने हमला कर दिया। सुबह उसके शव के टुकड़े गन्ने के खेत में पड़े मिले। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव टांडा विजैसी निवासी गोकुल मालिक मजदूरी करता है। रोजाना की तरह वह मजदूरी करके रविवार की शाम घर वापस लौट रहा था।

गोकुल मलिक रोजाना की तरह गांव से एक किलोमीटर दूर उत्तराखंड के खटीमा में मजदूरी करने गया था। शाम को मजदूरी करके वापस गोकुल लौट रहा था। तभी गांव के पास अचानक बाघ ने उस पर हमला कर दिया। जब तक वह कुछ समझ पाता, बाघ उसे खेत में घसीट ले गया।

देर रात तक जब गोकुल घर नहीं पहुंचा, तो घरवालों को चिंता होने लगी। इसके बाद घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। सोमवार सुबह उनको गन्ने के खेत में युवक के शव के अवशेष पड़े दिखाई दिए।हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सामाजिक वानिकी प्रभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम बाघ की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है। पीलीभीत सामाजिक वानिकी के डीएफओ संजीव कुमार ने बताया कि बाघ हमले में युवक की मौत हुई है। मौके पर स्टाफ को भेजा गया है।परिजन ने बताया कि जब हम लोग गोकुल को ढूंढते हुए खेत में पहुंचे, तो कहीं उसकी अधखाई हुई टांग पड़ी मिली तो कहीं हाथ मिला। एक जगह गोकुल का आधा कटा-फटा धड़ मिला है। परिजनों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं इस घटना के बाद से गांव वालों में भी बाघ को लेकर दहशत फैल गई है। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। नाराज लोगों ने वन कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर महिलाओं और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी काटा। बाघ की दहशत से स्थानीय लोग काफी डरे हुए हैं। वही सूचना पर पहुँची वन विभाग और पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

रिपोर्ट शैलेंद्र  शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!